आज समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार की अद्यक्षता में विधिक सेवाएं सह शशक्तिकरण शिविर लगाने से संबंधित बैठक आयोजित की गई।बैठक में बताया गया कि झारखंड स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी (झालसा) द्वारा राज्य के सभी जिलों एवं प्रखंडों में आगामी 30 जनवरी 2021 को विधिक सेवाएं -सह- सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।सशक्तिकरण शिविर के आयोजन का उद्देश्य साहिबगंज जिले में आम नागरिकों अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्यों तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचना है।बैठक में बताया गया की जिला स्तर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन 30 जनवरी को पोखरिया स्थित टाउन हॉल में किया जाएगा।इसी सम्बंध में उप विकास आयुक्त ने इस शिविर के आयोजन एवं तैयारियां को लेकर आज सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों से जानकारी ली तथा सभी विभागों के पदाधिकारियों से आयोजन स्थल पर संबंधित विभागों का स्टाल लगा कर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।बैठक में उन्होने सभी पदाधिकारियों को अपने विभाग का स्टॉल लगा कर संबंधित योजना से संबंधित उनकी समस्याओं का आवेदन लेने एवं उनका निपटारा करने का भी निर्देश दिया।इसके अलावे बताया गया की सभी प्रखण्ड में भी यह विधिक जागरूकता शिवर का आयोजन किया जाना है।उप विकास आयुक्त ने विकास पदाधिकारी से सम्बंधित प्रखंड में भी प्रखंड स्तर पर चल रही योजनाओं से लोगों को रूबरू कराने हेतु स्टॉल लगाने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने कहा की संबंधित बीडीओ वभागीय अधिकारियों से समन्यवय स्थापित कर लें तथा स्टॉल लगा कर योजनाओ का लाभ देना सुनिश्चित करें साथ ही साथ उनकी समस्या सुनते हुए तत्काल निपटारा करने का निर्देश दिया।बैठक में सभी पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से उनके विभाग में चल रही योजना की जानकारी ली गई तथा जिला एवं प्रखंड स्तर पर आयोजन स्थल पर लाभुको को लाभान्वित करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोरंजन कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों से उनके विभागों में चल रही योजनाओं से संबंधित जानकारी ली तथा प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को एवं अंचलाधिकारी यों को विभागों से समन्वय स्थापित कर विभिन्न योजनाओं को जमीन तक पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा एवं कहा कि यह जागरूकता शिविर सभी योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने में मदद करें तथा इससे आम लाभुकों को लाभान्वित किया जा सके इस शिविर का यही उद्देश्य है तथा इसकी सफलता के लिए हम सब को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है