अगहनी धान कटनी का समय आ चुका है और ग्रामों में धान कटनी प्रारंभ भी कर दिया गया है।बोरियो एवं बरहेट प्रखंड के पूजा पंडालों का निरीक्षण के लिए जाते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने बरहेट प्रखण्ड में धान उत्पादन का जायजा लेते हुए स्वयं धान की कटाई की। इस दौरान उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज हेमंत सती ने कटाई कार्य का जायजा लिया और किसानों के साथ कटाई भी की।मौके पर उन्होंने कटनी कर रहीं महिला किसान से बातचीत की एवं कहां की धान को लैम्प्स में दे जिला प्रशासन द्वारा धान अधिप्राप्ति कर उनके फसलों का उचित मूल्य दिया जाएगा।इस बीच उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिले में धान की अच्छी फसल हुई है तथा अब कटाई का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि यह ज़िले के लिए गौरव की बात है कि, किसानों ने परिश्रम कर इस वर्ष अच्छी धान की फसल उगाई है।जिला प्रशासन द्वारा धान अधिप्राप्ति से लेकर बीज उपलब्ध कराए जाने तक एवं केसीसी ऋण का लाभ देने तक किसानों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा एवं किसानों के हित के लिए चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए भी जिला प्रशासन तत्परता से कार्य करेगा।साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन एवं ज़िले वासियों की ओर से किसानों का आभार भी प्रकट किया।