कोविद के विरुद्ध जारी इस जंग में राज्य सरकार द्वारा कोरोना मरीजों को अब कोविड सर्किट के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी है।इसके निमित आज खूंटी जिले के MCH अस्पताल में मरीजों को भर्ती कर ऑक्सिजन युक्त बेड व अन्य चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।* मरीजों को चिकित्सकों की निगरानी में उचित रूप से उनका उपचार किया जा रहा है।जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं व ससमय ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कोविड-19 को नियंत्रित करने हेतु स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर एवं सुगम बनाया गया है। ताकि संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा सकें।इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि गंभीर लक्षण वाले मरीजों को समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना हमारी पहली जिम्मेवारी है। गंभीर लक्षण संक्रमित मरीजों को तत्काल अस्पताल में एडमिट कर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे। इसके मद्देनजर लगातार समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किये जायेंगे। ◆ *वाट्सएप्प नम्बर– 7480014840*◆ जिला नियंत्रण कक्ष- फ़ोन संख्या- 06528295236/7480014840◆ *एम्बुलेंस/मोक्ष वाहन हेतु सम्पर्क करें* 9470359280 9572941910 7903619060 7004782834◆ *कोरोना के प्रति लापरवाही के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने हेतु सम्पर्क करें।*8254549648◆ *कोविड अस्पताल में भर्ती हेतु सम्पर्क करें*9110956362◆ *कोरोना टेस्ट हेतु सम्पर्क करें*8252466328