13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentझारखंड के युवा डाइरेक्टर राज कुमार दास ने बनाई पानी की समस्या...

झारखंड के युवा डाइरेक्टर राज कुमार दास ने बनाई पानी की समस्या पर फिल्म

मुंबई :- धनबाद, झारखंड के रहने वाले प्रतिभावान युवा निर्देशक राज कुमार दास ने बनाई पानी की समस्या पर फिल्म Drop of Water जो की डिज़्नी हॉट स्टार पर रीलीज़ की गई है | पानी के समस्या हमारे देश मे नयी नहीं है और इस पर बने इस 17 मिनिट की फिल्म अपनी तरह की अलग फिल्म है और सभी जगह इसकी तारीफ हो रही है | इस फिल्म की शूटिंग नासिक और मुंबई मे की गई है | डाइरेक्टर राजकुमार से बातचीत मे बताया की वो पिछले 7 साल से बॉलीवुड मे संघर्ष कर रहे है और बहुत से प्रॉडक्शन हाउस मे सहायक के तौर पर काम कर चुके हैं | झारखंड से जुड़े होने के कारण वो झारखंड आकार अपनी पहली फिल्म बनाने के प्रयास मे हैं और कई निर्माताओ के सम्पर्क में जिससे निरंतर बातें चल रही है, आगे उन्होने बताया झारखंड से जाकर मुंबई मे जगह बना पाना इतना आसान नहीं था उनके लिए खासकर जब बॉलीवुड मे उनका कोई गॉड फादर नहीं है | राज कुमार ने बताया वो कई स्क्रिप्ट कर काम कर रहे है और जल्द ही कुछ बड़ा करने की उम्मीद कर रहे हैं। इनकी अगली शॉर्ट फ़िल्म घरेलू हिंसा पे आधारित है, जिसका नाम “It’s time to break the silence” हैं जो बहुत जल्द एक बड़े प्लेटफ़ॉर्म पे रिलीज़ होने वाली है, इसमें प्रिया मिश्रा और मुक्ति दास मुख्य किरदार में है। झारखंड वीकली की टीम की तरफ से राजकुमार दास को उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए ढेर सारी शुभकामना।

Most Popular

Recent Comments