उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज हेतु SGVS हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर, चाईबासा रोड, अनिगड़ा, खूंटी को DCH के रूप में चिन्हित किया गया है। जहां 50 बेडो की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं व ससमय ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।उपायुक्त के निर्देशानुसार अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों को सुदृढ़ किया जा रहा है। ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन, आइसीयू बेड एवं वेंटिलेटर की सुविधा आदि से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर दिशा- निर्देश दिए गए है। इसके निमित चिन्हित अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज एवं अन्य आवश्यक प्रबंधन का सम्यक अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्री गौतम कुमार साहु को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज हेतु तत्काल सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए कार्यरत कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त DCH में खूंटी जिला से बाहर के मरीजों को भी बेड की उपलब्धता के अनुसार ईलाज हेतु भर्ती कराया जाएगा। साथ ही उक्त अस्पताल में उचित स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ◆ *वाट्सएप्प नम्बर– 7480014840*◆ जिला नियंत्रण कक्ष- फ़ोन संख्या- 06528295236/7480014840◆ *एम्बुलेंस/मोक्ष वाहन हेतु सम्पर्क करें* 9470359280 9572941910 7903619060 7004782834◆ *कोरोना के प्रति लापरवाही के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने हेतु सम्पर्क करें।*8254549648◆ *कोविड अस्पताल में भर्ती हेतु सम्पर्क करें*9110956362◆ *कोरोना टेस्ट हेतु सम्पर्क करें*8252466328