13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - लॉकडाउन ई पाठशाला के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता...

रामगढ़ – लॉकडाउन ई पाठशाला के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन

रामगढ़: लॉकडाउन ई पाठशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को घर बैठे उपलब्ध कराई जा रही शिक्षा के संबंध में शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सुशील कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया।*बैठक के दौरान लॉकडाउन ई पाठशाला को और प्रभावी रूप से बच्चों तक शिक्षा उपलब्ध कराने के संबंध में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लॉकडाउन ई पाठशाला डीसी रामगढ़ यूट्यूब चैनल के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आगामी 2 हफ्ते तक ऑनलाइन माध्यम से शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा घर रचनात्मक वीडियो चैनल पर अपलोड करने की बात कही।**बैठक के दौरान यूट्यूब चैनल पर बनाए गए स्टूडेंट कॉर्नर को और भी प्रभावी बनाने के लिए सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में स्टूडेंट कॉर्नर प्ले लिस्ट के लिए विशेष वीडियो निर्माण कराने के संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।**बैठक के दौरान एडीएफ नीति आयोग सुभ्रा सेन द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को जानकारी दी गई कि वर्तमान में लॉकडाउन ई पाठशाला यूट्यूब चैनल के लगभग 20000 सब्सक्राइबर हैं और 1700 से ज्यादा वीडियो अब तक चैनल पर अपलोड किए जा चुके हैं। इसके साथ ही अलग-अलग विषयों तथा वर्गों से संबंधित लगभग 84 प्लेलिस्ट का भी निर्माण किया गया है।*बैठक के दौरान शिक्षकों को और भी रचनात्मक तरीके से बच्चों को ऑनलाइन माध्यम द्वारा शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।बैठक के दौरान एडीपीओ, एपीओ, लॉकडाउन ई पाठशाला कोर टीम के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।===============*#TeamPRD*===============*जिला नियंत्रण कक्ष- फ़ोन संख्या- 06553 261522**8987464100**8340665344*==============*सदर अस्पताल कब्ट्रोल रूम**फ़ोन संख्या- 8986609844*

Most Popular

Recent Comments