13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को...

पलामू – कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर कार्य कर रही हैं

कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर कार्य कर रही हैं।इसी सिलसिले में मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बने कोविड केअर सेंटर का औचक निरीक्षण किया।इसी दौरान वे अस्पताल की मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत हुए। लोगों की जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता,लेकिन खुद का ख्याल रखने की भी है आवश्यकता:डीडीसीनिरीक्षण के दौरान डीडीसी ने पैरामेडिकल स्टाफ,कोविड केयर सेंटर में तैनात अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से उनका हालचाल जाना।इस दौरान डीडीसी ने कोविड कार्य में लगे सभी लोगों से खुद का ख्याल रखते हुए लोगों का इलाज करने की बात कही।जिले में कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी नहीं:डीडीसी निरीक्षण के दौरान जिले में ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धि के संबंध में डीडीसी ने कहा कि जिले में कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।जिला प्रशासन द्वारा इसकी मुकम्मल व्यवस्था कर ली गयी है।उन्होंने लोगों से जरूरत पड़ने पर ही अस्पताल आने की अपील की। उन्होंने कहा कि मामूली रूप से बीमार लोग घर में ही आइसोलेट होकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।सभी वार्डों की साफ-सफाई का दिया निर्देशनिरीक्षण के दौरान डीडीसी एक एक कर सभी वार्ड पहुंचे,इस दौरान उन्होंने पाया कि बढ़ती मरीजों की संख्या के कारण कई जगह पर उचित साफ सफाई नहीं रखा जा रहा है ऐसे में उन्होंने डीपीएम को सभी वार्डों में साफ-सफाई कराने को लेकर निर्देशित किया।कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर डीपीएम से मांगा स्पष्टीकरणनिरीक्षण के दौरान डीडीसी ने पाया कि पूर्व में दिए निर्देश के बावजूद मैनपावर और लॉजिस्टिक्स की समुचित व्यवस्था डीपीएम द्वारा नहीं की गयी है साथ ही मरीजों को लाने ले-जाने के लिए वाहन/एम्बुलेंस, दवाई आदि की व्यवस्था भी नहीं किया गयी है अतः इन सब लापरवाही को देखते हुए डीडीसी ने डीपीएम से स्पष्टीकरण की मांग की है। जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304कोरोना हारेगा, पलामू जीतेगाघबराएं नही, घरों में रहेंमास्क एवम सामाजिक दूरी का अनुपालन करेंयाद रहे दवाई भी कड़ाई भी

Most Popular

Recent Comments