18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - कोरोना मरीजों के उपचार हेतु ट्रामा सेंटर रामगढ़ में 30...

रामगढ़ – कोरोना मरीजों के उपचार हेतु ट्रामा सेंटर रामगढ़ में 30 ऑक्सीजन बेड का अस्पताल तैयार

रामगढ़: बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा बेहद कम समय में रामगढ़ के पटेल चौक स्थित नवनिर्मित ट्रामा सेंटर में कोरोना मरीजों के इलाज हेतु 30 बेड का अस्पताल तैयार कर लिया गया है। खास बात यह है कि ट्रामा सेंटर के सभी 30 बेड पर ऑक्सीजन एवं 4 बेडों पर नन इनवेसिव वेंटिलेटर(बाईपैप) की सुविधा उपलब्ध होगी।संचालन शुरू होने के पूर्व सोमवार को उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति श्री जी ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन सप्लाई, स्वास्थ्य उपकरण सहित मरीजों को ट्रामा सेंटर में उपलब्ध कराई जाने वाली अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए चिकित्सकों तथा कर्मियों को मरीजों के उपचार के संबंध में कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।उक्त अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल डॉक्टर एसपी सिंह, डीपीएमए एनएचएम श्री देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments