13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeNationalझारखण्ड सरकार ने दिल्ली को किया मदद , 58 टन ऑक्सीजन टैंकरों...

झारखण्ड सरकार ने दिल्ली को किया मदद , 58 टन ऑक्सीजन टैंकरों से भेजा दिल्ली

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची से ऑनलाइन किया टैंकरों को रवाना तो वहीं *जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और पोटका विधायक संजीव सरदार जुक्सलाई विधायक मंगल कालिंदी* ने बर्मामाइंस स्थित लिंडे गैस कंपनी से हरी झंडी दिखाकर चार टैंकरो को दिल्ली रवाना किया ।=================== *स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा* कि बर्मामाइंस स्थित लिंडे कंपनी द्वारा 2550 टन ऑक्सीजन का उत्पादन किया जाता हैं 100 टन ऑक्सीजन लिक्विड का उत्पादन होता हैं, वहीं उत्तरप्रदेश सरकार को 90 टन ऑक्सीजन भेजा गया हैं ,हरियाणा को 80 टन सप्लाई की गई है,बिहार को 12 टन सप्लाई की गई है ,झारखण्ड को 20 टन सप्लाई की गई हैं, झारखण्ड में वर्तमान में कुल खपत 80 टन की आवश्यकता हैं ,….वहीं दिल्ली में 58 टन ऑक्सीजन और लिक्विट आज केंटनर में भेजा गया, जो अन्य समस्या है जल्द उसे पूरा कर लिया जाएगा।…. *इस मौके पर जिला के उपायुक्त सूरज कुमार ,एसएसपी डॉ.एम. तमिल वाणन आदि अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।*

Most Popular

Recent Comments