12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCorona Updatesअब 6 मई तक दोपहर 2 बजे के बाद झारखंड में केवल...

अब 6 मई तक दोपहर 2 बजे के बाद झारखंड में केवल इन सेवाओं को ही मिलेगी छूट

– मेडिसिन/ हेल्थकेयर/ मेडिकल उपकरणों की दुकाने शाम 6 बजे तक खुलेंगी – सभी पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप खुले रहेंगे- खाने के होटल और रेस्टुरेंट खुले रहेंगे. बैठाकर खिलाने पर पाबंदी रहेगी- हाईवे पर स्थित ढाबे और होटल खुले रहेंगे – पब्लिक ट्रांसपोर्ट शाम 6 बजे तक चल सकते है – इंडस्ट्रियल और माइनिंग के काम चलते रहेंगे. – मनरेगा समेत अन्य कंस्ट्रक्शन के काम चलते रहेंगे.- कृषि के कार्य चलते रहेंगे, मगर कृषि से संबंधित दुकाने केवल दो बजे तक खुलेंगी – ट्रांसपोर्टेशन और लोजिस्टिक्स से जुडी दुकाने खुली रहेंगी. सामान की लोडिंग और अनलोडिंग जारी रहेगी.- कोल्ड स्टोरेज और गोदाम खुले रहेंगे, एटीएम खुले रहेंगे- प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, कूरियर सर्विस, टेलीकॉम सर्विसेज, सिक्योरिटी सर्विसेज जारी रहेंगे 👆 ऊपर दिए गए सेवाओं के लिए दोपहर तीन बजे के बाद भी मूवमेंट की इजाजत होगी. 👉 दोपहर 2 बजे तक दुकाने बंद कर अपने घर लौटने के लिए 3 बजे तक आवागमन कर सकते है. उसके बाद उपरोक्त सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं और दुकाने बंद हो जाएंगी. 👉 इसके अलावा ‘स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह’ के दौरान जिन सेवाओं को छूट मिली थी, उन्हें केवल 2 बजे तक ही खोलने की इजाजत होगी. 👉 इनके अलावा अन्य सभी सेवाएं और दुकाने 6 मई तक पूर्णतः बंद रहेंगी. शादी/विवाह और अंतिम संस्कार से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पूरे दिन में कभी भी जा सकते है. उसे प्रतिबंधों से बाहर रखा गया है. शादी में केवल 50 लोगो को ही शामिल होने की अनुमति होगी.

Most Popular

Recent Comments