18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiरांची - मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा द्वारा कोविड संक्रमित लोगो के...

रांची – मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा द्वारा कोविड संक्रमित लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था 2 मई 2021 से की जाएगी।

रांची – मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के द्वारा कोविड संक्रमण की चपेट में ज्यादा लोगों के आने की वजह से इस बार होम आइसोलेशन ज्यादा हो रहे हैं, जिससे लोगों को घर पर खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस समस्या को देखते हुए मंच के द्वारा दोपहर और रात्रि में स्वच्छ और पौष्टिक शुद्ध शाकाहारी भोजन फ्री होम डिलीवरी कि जाएगी। भोजन की दर 50 रुपये प्रति थाली ली जाएगी। जिसका भुगतान आर्डर देने वाले के द्वारा किया जाएगा। दिनांक 2 मई 2021 दिन रविवार से “रसोई” कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

दोपहर भोजन के लिए सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक जानकारी देनी होगा।

रात्रि भोजन के लिए दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जानकारी देनी होगा। दोपहर और रात्रि भोजन के लिए फ़ोन के माध्यम निम्नलिखित नंबरो पर व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी देनी होगी तभी उन्हें भोजन उपलब्ध हो सकेगा। कोई परेशानी होने पर दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। लगभग 8किलोमीटर तक कि डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध हैं। इस कार्यक्रम के संयोजक
अमित शर्मा 9835903000, विकाश अग्रवाल 9308014767, कन्हैया लाल भरतिया 9835193302

अपने आर्डर कि राशि 9204133470 नंबर पर paytm करे

मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा

Most Popular

Recent Comments