13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomePoliticsवैवाहिक समारोह को स्वयं आगे बढ़ाने को लेकर जनता जनार्दन से अपील...

वैवाहिक समारोह को स्वयं आगे बढ़ाने को लेकर जनता जनार्दन से अपील – अंबा प्रसाद

संपूर्ण देश आज कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। झारखंड सरकार संक्रमण के रोकथाम के लिए हर आवश्यक कदम उठा रही है जिससे संक्रमण भी घटे और साथ ही आमजन को इलाज में आसानी हो । हमने पिछली कोरोना की लहर का निडर और सजग होकर मुकाबला किया था और काफी हद तक उस लहर के विरुद्ध हमने अपने परिवारों को सुरक्षित रखा था । इस बार कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आने वालों की संख्या का रोज़ इजाफा हो रहा है इसलिए हमें पहले से ज्यादा सजग और संयमित रहना है इसी क्रम में मैं सभी से एक अपील करना चाहती हूँ : मई जून शादियों और शहनाइयों का महीना होता है । घरों में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होता है । इस विकट कोरोना काल में पूर्व निर्धारित वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है लेकिन अधिकांश जगहों पर भीड़ ज्यादा हो जा रही है, दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है । ऐसे में अपनो के बीच ही संक्रमण के बढ़ने का खतरा बहुत है । आप लोग स्वयं देख रहे होंगे कि परिवार में एक को कोरोना होने पर पूरा परिवार संक्रमित हो जा रहा है!मेरी आप सभी से निवेदन है कि जिनके घरों में वैवाहिक कार्यक्रम मई जून में तय हो चुके है वो इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का प्रयास करें जिससे अपने ही परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके । देश और दुनिया के विशेषज्ञों ने मई जून महीने में कोरोना संक्रमण के ज्यादा बढ़ने की संभावना जताई है और ये भी कहा है कि अगर लोगों ने इन दो महीनों में संयम से काम लिया तो सभी लोग ज्यादा सुरक्षित रहेंगे!

Most Popular

Recent Comments