13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomePoliticsनंदी ग्राम में जीत कर हारीं ममता, शुभेंदु विजयी घोषित

नंदी ग्राम में जीत कर हारीं ममता, शुभेंदु विजयी घोषित

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का सबसे कड़ा और दिलचस्प मुकाबला नंदीग्राम में हुआ। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कभी उनके दाएं हाथ रहे शुभेंदु अधिकारी ने नजदीकी मुकाबले में हरा दिया है। नंदीग्राम के नतीजे के बाद जहां ममता बनर्जी ने गड़बड़ी का आरोप लगाकर कोर्ट जाने की बात कही है तो शुभेंदु अधिकारी ने जनता का आभार जताकर सेवा की प्रतिबद्धता जताई है।शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ”प्यार, विश्वास, आशीर्वाद, समर्थन और मुझे अपना प्रतिनिधि और विधायक चुनने के लिए नंदीग्राम की महान जनता को बहुत धन्यवाद। उनकी (जनता) सेवा और कल्याण के लिए काम करना मेरी कभी ना खत्म होने वाली प्रतिबद्धता है। मैं वास्तव में आभारी हूं। ” शुभेंदु अधिकारी ने इस ट्वीट के साथ इस सीट की मतगणना का परिणाम भी साझा किया है। इसके मुताबिक शुभेंदु ने ममता बनर्जी को 1736 वोटों से हराया है। भवानीपुर सीट छोड़कर इस बार नंदीग्राम में अपने जूनियर से लड़ने का ममता बनर्जी का फैसला उल्टा पड़ गया है। नंदीग्राम आंदोलन के कर्ताधर्ता रहे शुभेंदु अधिकारी के गढ़ से चुनाव लड़ने का जैसे ही ममता बनर्जी ने ऐलान किया, अधिकारी ने दावा किया था कि वह मुख्यमंत्री को 50 हजार वोटों से हरा देंगे। हार जीत का अंतर भले ही बेहद कम रहा, लेकिन शुभेंदु ने टीएमसी की जीत के रंग में भंग जरूर डाल दिया है।अब तक प्राप्त रुझानों के मुताबिक विधानसभा की 292 सीटों के लिए जारी मतगणना में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस 202 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि भाजपा 81 सीटों पर आगे है। पिछले विधानसभा चुनाव में महज तीन सीटों पर जीत दर्ज करने वाली भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी लेकिन वह अपने अभियान में सफल नहीं हो सकी।

Most Popular

Recent Comments