26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsPalamuपलामू - मेदनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बने कोविड केअर सेंटर का...

पलामू – मेदनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बने कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण किया गया

उपायुक्त के निर्देश पर उप विकास आयुक्त ने आज मेदनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बने कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने जीएनएम होस्टल में इलाजरत कोविड मरीज़ों का हाल-चाल जाना।वहीं मरीज़ों को दिए जारहे भोजन का भी अवलोकन किया।प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को मरीज़ों का लगातार मॉनिटरिंग करते रहने का दिया निर्देश डीडीसी ने कोविद वार्ड में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को मरीज़ों का निरंतर रूप से मॉनिटरिंग करते रहने की बात कही।उन्होंने डॉक्टरों से गंभीर मरीज़ों के ऑक्सीजन सप्लाई पर नज़र रखने की बात कही साथ ही वार्ड में समुचित साफ-सफाई रखने को लेकर निर्देशित किया। वार्ड में भर्ती मरीज़ों से किया संवादनिरीक्षण के दौरान डीडीसी ने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से संवाद कर उनका हाल चाल जाना एवं उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।इस दौरान संक्रमित मरीज इलाज से संतुष्ट नजर आये।इस दौरान उन्होंने मरीज़ो के परिजनों से कम से कम मरीज़ के साथ रहने की बात कही ताकि वो खुद संक्रमित होने से बच सकें। ऑक्सीजन भंडारण कक्ष का भी किया अवलोकन निरीक्षण के पश्चात उप विकास आयुक्त ने ऑक्सीजन भंडारण कक्ष भी अवलोकन किया।इस दौरान उन्होंने वहां प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों से भंडारण कक्ष के परिसर में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही साथ ही डॉक्टरों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर रखने की बात कही ताकि आवश्यकतानुसार जरूरतमंद मरीज को तत्काल ऑक्सीजन मुहैया कराया जा सके।इसके अलावा उन्होंने सभी सुरक्षाकर्मियों से खुद का ख्याल रखते हुए अपना कार्य संपादित करने की बात कही।जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304कोरोना हारेगा, पलामू जीतेगाघबराएं नही, घरों में रहेंमास्क एवम सामाजिक दूरी का अनुपालन करेंयाद रहे दवाई भी कड़ाई भी

Most Popular

Recent Comments