स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का अनुपालन को लेकर पलामू जिला प्रशासन सख्त है। उपायुक्त श्री शशि रंजन के निदेश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए प्रतिदिन निरीक्षण, छापेमारी और प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं। सदर एसडीओ ने आज बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रतिबंध के बावजूद दुकान खोले जाने को लेकर सख्ती बरतते हुए द उत्सव को सील कर दिया। यह दुकान प्रतिबंध के बावजूद खुला था और इसके अंदर 8-10 ग्राहक पाये गये। सील करते हुए द उत्सव नोटिस भी दिया गया। वहीं शंभू वस्त्रालय एवं सिटी स्टाइल को भी नोटिस दिया गया। साथ ही रूबल ज्वेलर्स से 2,000, गद्दा एवं रस्सी दुकान से 1000, रियल स्टाइल कपड़ा दुकान से 2,000, गुड्डू शू से 1500 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया। इधर, कोरोना रक्षक दवाओं की कालाबाजारी होने की संभावना के मद्देनजर उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर गठित फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने मेदिनीनगर शहर के लीलावती हॉस्पिटल सुदना एवं पुलिस लाइन स्थित अयांशी मेडिकल स्टोर की जांच की। इनके द्वारा खरीद-बिक्री पंजी के संबंध में बहाना बनाते हुए नहीं दिखाने को लेकर इनके खिलाफ रिपोर्ट किया जाएगा। साथ ही अयांशी मेडिकल स्टोर को कोविड-19 से संबंधित सभी दवाएं रखने का निदेश दिया गया। टीम का नेतृत्व सदर एसडीओ राजेश कुमार साह कर रहे थे। उनके साथ कार्यपालक दंडाधिकारी मनोज तिवारी एवं ड्रग इंस्पेक्टर अबरार आलम भी थे। टीम ने दवा दुकानदारों को ज्यादा कीमत पर दवाइयां नहीं बेचने का निदेश भी दिया गया। साथ ही एसडीओ ने अपनी वाहन से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का पालन को लेकर लोगों को जागरूक भी किया।