कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज पलामू जिले के सूचना भवन में विशेष कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन, पलामू के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 27 पत्रकारों को कोविड-19 से बचाव हेतू को-वैक्सीन का टीका लगाया गया। ऑपरेटर विकाश कुमार ने सभी का पंजीकरण किया, जबकि एएनएम श्वेता सिन्हा ने सभी को टीका लगाया। टीकाकरण हेतू पत्रकारों ने एक्रेडिटेशन कार्ड/संस्थान द्वारा जारी प्रेस कार्ड एवं आधार कार्ड जमा कर पंजीकरण कराया, इसके बाद उन्हें टीका लगाया गया। पलामू उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि राज्य सरकार के निदेशानुसार प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को टीकाकरण किया जा रहा है। इसी के तहत पलामू में पत्रकारों को टीका लगवाया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संबंधित विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को संग्रहित एवं प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से पत्रकार क्षेत्र में लगातार घूमते हैं। इस क्रम में प्राथमिकता के आधार पर इन्हें टीकाकरण कराया गया, ताकि पत्रकार निर्भीक होकर अपने दायित्व का निर्वहन कर सकें।टीकाकरण कराए पत्रकारों ने विशेष टीकाकरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से पत्रकार कोविड-19 के संक्रमण के खतरे से बचेंगे और संक्रमण के इस दौर में निर्भिकता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। पत्रकारों ने कहा कोविड-19 से बचाव के टीकाकरण आवश्यक है। यह टीका सुरक्षित है। उन्होंने सरकारी गाइडलाइन के तहत निर्धारित आयुवर्ग के सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की। जीत जाएंगे हम: बस दवाई और कड़ाईजिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304कोरोना हारेगा, पलामू जीतेगाघबराएं नही, घरों में रहेंमास्क एवम सामाजिक दूरी का अनुपालन करेंयाद रहे दवाई भी कड़ाई भी