रामगढ़: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मरीजों के उपचार हेतु हो रहे कार्यों को लेकर सोमवार को उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति श्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने रामगढ़ जिले के सभी निजी अस्पताल संचालकों के साथ उनके अस्पतालों में कोरोना मरीजों के उपचार हेतु हो रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य उपकरणों, ऑक्सीजन सेवा सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने एवं उनके उपचार तथा दुर्भाग्यवश किसी की मृत्यु होने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान मरीजों के बेहतर उपचार हेतु सभी अस्पताल संचालकों को गंभीरता से कार्य करने एवं समय-समय पर उनके कार्यों से जिला प्रशासन रामगढ़ को अवगत कराने का निर्देश दिया गया।