13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - माननीय सांसद जमशेदपुर ने जिला प्रशासन को सौंपे 8...

पूर्वी सिंघभूम – माननीय सांसद जमशेदपुर ने जिला प्रशासन को सौंपे 8 एम्बुलेंस

समाहरणालय परिसर, जमशेदपुर में आज माननीय सांसद जमशेदपुर श्री विधुत वरण महतो ने सांसद निधि से जिला प्रशासन को 8 एम्बुलेंस सौंपे, मौके पर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत तथा जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर माननीय सांसद व उपायुक्त ने एम्बुलेंस को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने इस मौके पर प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि रिसोर्स गैप को कम करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया था जिसमें माननीय सांसद व सभी माननीय विधायकगण का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में आज माननीय सांसद द्वारा 8 एम्बुलेंस जिला प्रशासन को सौंपे गए हैं जिसमें 7 ग्रामीण क्षेत्र व 1 एम्बुलेंस शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के लिए उपयोग में लाया जाएगा। माननीय सांसद श्री विधुत वरण महतो ने कहा कि जरूरत को देखते हुए उपायुक्त से वार्ता कर सांसद मद से 8 एम्बुलेंस जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है, 8 और एम्बुलेंस देने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना पीक आने वाला है ऐसे में जिले में चिकित्सीय संसाधनों को पूर्व से ही दुरुस्त रखने का प्रयास है ताकि किसी जरूरतमंद को समय रहते इलाज मिल सके। ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सीय सुविधाओं को बहाल करने पर बल है जिससे कोरोना का पीक आने पर भी सभी को बेहतर व समय रहते इलाज मिल सके। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि यह काफी खुशी की बात है कि पूर्वी सिंहभूम में रिकवरी रेट देश और राज्य से भी बेहतर है। लगातार लोग कोरोना संक्रमण से उबर कर अस्पताल से अपने घर वापस जा रहे हैं। टेस्टिंग बढ़ी है जिससे कोरोना संक्रमित आसानी से चिन्हित हो पा रहे हैं तथा उनके ससमय आईसोलेट हो जाने से संक्रमण का प्रसार भी कम हुआ है । कोरोना संक्रमण के रोकथाम में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का अनुपालन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा एचसीएल घाटशिला, यूसिल पोटका में कोरोना संक्रमितों के लिए बेड बढ़ाने की प्रक्रिया जारी है वहीं चाकुलिया के जसलोक अस्पताल में भी कोरोना संक्रमितों के इलाज की तैयारी है। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से स्थिति में काफी सुधार है, आश्वस्त हैं कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पा लेंगे और स्थिति जल्द ही काबू में आ जाएगा।

Most Popular

Recent Comments