रामगढ़: रामगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कांटेक्ट ट्रेसिंग कोषांग श्री सौरभ प्रसाद से कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत अब तक रामगढ़ जिले में हुए कार्यों के विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने उन्हें निर्देश दिया कि किसी भी व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के उपरांत जल्द से जल्द उसके कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूरा करा लिया जाए एवं उसके संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की भी कोरोना जांच सुनिश्चित की जाए।बैठक के दौरान उपायुक्त ने किसी भी व्यक्ति के कोरोना जांच करने के पूर्व उसका पूरा पता, मोबाइल नंबर आदि अनिवार्य रूप से लेने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने पुलिस प्रशासन के माध्यम से जो कोरोना संक्रमित व्यक्ति कांटेक्ट ट्रेसिंग में ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं उनकी सूची कट्ठा करते हुए उनका कांटेक्ट ट्रेसिंग कराने एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, एडीएफ नीति आयोग, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।