15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurउपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

जमशेदपुर – उपायुक्त श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आहूत किया गया। बैठक में मनरेगा से संचालित योजनाओं एवं आवास योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन एवं सफलतापूर्वक संपादन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश तथा सुझाव दिए गए। मनरेगा से संचालित योजनाओं को लेकर उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक पंचायत के पांच गांवों में 5 योजना लेना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मनरेगा साइट का संबंधित पदाधिकारी औचक निरीक्षण करें। सभी योजनाओं में जिओ टैगिंग को प्राथमिकता दें।बैठक में दिए गए अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश निम्नवत हैं-# मनरेगा योजना1. प्रत्येक पंचायत में प्रत्येक दिन 250 मजदूरों का रोजगार सृजन सुनिश्चित करें, मनरेगा योजना का शत प्रतिशत जिओ टैग सुनिश्चित करें।2. महिला मजदूरों की भागीदारी 60 फीसदी तक करें।3. वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-19 के मनरेगा योजनाओं को अगले 2 महीने में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया वहीं वित्तीय वर्ष 2020-21 की योजनाओं को अगले 5 महीने में पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया।4. सभी सरकारी बिल्डिंग में रूफ टॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की योजना लेने हेतु हुए 22 जुलाई तक सैंक्शन करा लें।5. नाडेप, सोक पीट, वर्मी कंपोस्ट एवं कंपोजिट पीट की योजना को 22 जुलाई तक कार्यकारिणी से पारित कराते हुए 25 तक जियो टैगिंग करा लें तत्पश्चात 26 जुलाई से कार्य प्रारंभ करें।6. उपायुक्त द्वारा सुझाव दिया गया कि सभी चापाकल के पास सोक पीट का निर्माण करें।7. जितने पुराने आवास का निर्माण अपूर्ण हैं, अगस्त तक पूर्ण करा लें।8. जिन योजनाओं का निस्तारण किसी कारणवश नहीं हो सकता उसका उपयुक्त कारण बताते हुए सूचित करें।9. प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सभी प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया गया। कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी इच्छुक प्रवासी मजदूरों को फोन करें एवं मनरेगा योजना से जोड़ें। इच्छुक प्रवासी मजदूर को 48 घंटे के अंदर रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।10. लंबित भुगतान की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए।# आवास1. प्रधानमंत्री आवास(ग्रामीण)- 2019-20 का आवास निर्माण कार्य नवंबर तक पूर्ण करें, वर्ष 2020-21 के आवास योजनाओं की कार्य प्रगति में तेजी लाएं।2. अंबेडकर आवास का निर्माण कार्य अगस्त तक पूर्ण करें।बैठक में निदेशक डीआरडीए, निदेशक एनईपी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक अभियंता(मनरेगा) तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments