कोविड-19 संक्रणम के चेन को तोड़ने एवं झारखंड वासियों को संक्रमण से बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ सुरक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन आवश्यक है। प्रमंडलक्षेत्र के संबंधित जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएं। संक्रणम को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय बॉर्डर चेकपोस्ट पर सख्ती जरूरी है। दूसरे राज्यों से आने वालों की ई-पास एवं मास्क की सघन जांच करें एवं स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। यह बातें आयुक्त श्री जटाशंकर चौधरी ने कही। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए आयुक्त व डीआईजी आज गढ़वा जिले के मुड़ीसेमर एवं गोदरमाना स्थित अंतर्राज्यीय बॉर्डर चेकपोस्ट का निरीक्षण कर रहे थे। ये दोनों बॉर्डर चेकपोस्ट क्रमशः झारखंड को उत्तर प्रदेश एवं झारखंड को छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ती है।आयुक्त ने कहा कि कोविड संक्रणम को देखते हुए सभी को सावधान एवं सतर्क रहते हुए गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है। गाइडलाइन के अनुपालन से संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। उन्होंने दूसरे राज्यों से झारखंड में आने वाले आगंतुकों, राहगीरों एवं झारखंडवासियों का अंतर्राज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट पर कोविड की जांच अवश्य कराने का निदेश दिया, ताकि उनमें संक्रमण का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान संक्रमित पाये जाने की स्थिति में कोरेन्टाइन करने की सलाह/सुझाव या निर्देश दें। इसके पूर्व आयुक्त ने अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों से दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की आवाजाही के बारे में जानकारी ली साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ई-पास एवं मास्क की गहनता से चेकिंग करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी जांच को बढ़ाएं, ताकि समय रहते संक्रमित मरीजों की पहचान और उनका इलाज कराई जा सके। उन्होंने प्रमंडल क्षेत्र के आम नागरिकों से भी अपील किया है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइड लाइन का अक्षरशः अनुपालन करें, यह उनके फायदे के लिए है। इसके अनुपालन से संक्रमण के खतरे से बचाव हो सकेगा। उन्होंने मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने तथा हाथों को सैनिटाइज एवं साबुन-पानी से सफाई करते रहने की भी अपील की।निरीक्षण के दौरान पलामू डीआईजी आरके लकड़ा ने अंतर्राज्यीय बॉर्डर चेकपोस्ट पर तैनात जवानों को सुरक्षा सप्ताह का सख्ती से अनुपालन कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को समस्याएं नहीं होने दें। राज्य सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए यथोचित कार्य करें।