स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी प्रावधानों के अनुपालन को लेकर पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन के निर्देश पर हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण आज दंगवार एवं देवरी नाव घाट पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण कर अंतर्राज्यीय परिवहन का जायजा लिया। जांच के क्रम में उन्होंने नाव के सहारे लोगों को अंतर्राज्यीय परिवहन कराए जाने के संबंध में पूछताछ की। एसडीओ ने सभी नाविकों को अंतर्राज्यीय परिवहन पर तत्काल रोक लगाने का निदेश दिया। साथ ही कहा कि स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर गाइडलाइन का अनुपालन करना आवश्यक है, ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके और कोविड-19 संक्रणम पर नियंत्रण किया जा सके। हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल क्षेत्र के हुसैनाबाद, हैदरनगर एवं मोहम्मदगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को राज्य/अंतरजिला के बॉर्डर से नाव के द्वारा आने -जाने वाले व्यक्तियों को प्रतिबंधित करने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के संभाव्य संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम 27 मई को प्रातः 6:00 बजे तक चलाया जा रहा है। ऐसे में राज्य/अंतरजिला के बॉर्डर से बगैर अनुमति प्राप्त व्यक्ति को जिला के अंदर आना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इस आलोक में अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले सभी नाव घाटों का निरीक्षण कर तत्काल कार्रवाई करते हुए इसपर रोक लगाना सुनिश्चित कराएं एवं इसकी सूचना उपलब्ध कराएं। उन्होंने पदाधिकारियों को व्यक्तिगत अभिरूचि लेते हुए गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का निदेश दिया है।