आज उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त एवं सिविल सर्जन ने कोविड-19 की रोकथाम एवं ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से पहाड़िया गांव का भ्रमण किया।उपायुक्त श्री यादव समेत आला अधिकारियों ने इस क्रम में पहाड़िया गांव अदरो का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गांव के प्रधान से गांव की मुख्य समस्याएं जानी, बातचीत के क्रम में ग्रामीणों ने पेयजल की व्यवस्था सड़क आदि से संबंधित अपनी परेशानियां बताई, जिसका निष्पादन करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने ग्रामीणों से कहा है कि वह जल्द ही सड़क निर्माण कार्यों पर बल देंगे।इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि अदरो गांव में पीने की पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है यहां दोनों जल मीनार किसी कारणवश बंद हो गए हैं जिसे तत्काल प्रभाव से चालू करा दिया जाएगा।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रधान समेत ग्रामीणों से बातचीत की तथा उनसे कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए टीका लेने को प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से जाना की यहां गांव में अभी वर्तमान में कितने लोग बीमार हैं एवं उन्हें क्या-क्या बीमारियां हुई हैं या पूर्व में वह किस प्रकार के रोग से ग्रसित हुए थे। उपायुक्त ने ग्रामीणों से जाना की बीमार होने के पश्चात उन्होंने कौन सी दवाइयां ली थी और किस तरह का उपचार कराया था।भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बातचीत में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से कहा कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है एवं लिया जाना अति आवश्यक है। पदाधिकारियों ने कहा कि सभी ने कोविड-19 कि दोनों डोज़ ले ली है एवं वह बिल्कुल सुरक्षित हैं, इसलिए आप सभी ग्रामीण टीकाकरण को सामने आए तथा टीका ले।अदरो गांव के भ्रमण के पश्चात उपायुक्त समेत सभी पदाधिकारी गणों ने पहाड़िया गांव घोघी का जायजा लिया।घोघी ग्राम का जायजा लेते हुए, उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वहां मूलभूत समस्याओं की जानकारी ली। भ्रमण कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों से डाकिया योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन की उपलब्धता आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने सभी ग्रामीणों से कहा की वह कच्चे घरों को पक्का कराएंगे एवं अनाबद्ध निधि से सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।बातचीत के क्रम में उन्होंने सभी ग्रामीणों से कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण कराने को कहा। इस क्रम में उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अगर हम सभी मिलकर कोरोना से लड़ाई में अपने सबसे अहम हथियार टीकाकरण का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो स्थिति और बिगड़ने की संभावना रहेगी, इसलिए सभी लोग टीकाकरण केंद्रों पर आएं एवं कोविड-19 का टीका लगाएं।भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने अदरो पहाड़िया गांव एवं घोघी ग्राम में एक-एक टीवी तथा डिश लगाने का निर्देश भी दिया।