13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentसुप्रसिद्ध भजन गायिका प्रीति सरगम सिंह से एक मुलाक़ात

सुप्रसिद्ध भजन गायिका प्रीति सरगम सिंह से एक मुलाक़ात

झारखंड वीकली की टीम ने आज जबलपुर, मध्य प्रदेश की रहने वाली सुप्रसिद्ध भजन गायिका प्रीति सरगम से मुलाक़ात की और उनके बारे मे जानने का मौका मिला प्रीति जी ने कहा मुझे संगीत के क्षेत्र में आये हुए १४ साल हो गए , गायन का शौक बचपन से था पर राजपूत होने के कारण घरवालों ने इस क्षेत्र में आने की आज्ञा नहीं मिली और कोई घर में संगीत के क्षेत्र से नहीं था फिर भी अंदर से ये आशा थी की कभी तो गाऊँगी और एक बार किसी मित्र से ऑर्केस्ट्रा मे गाने का मौका मिला जब मैं घर से बाहर पढ़ने आई उसके बाद दो साल तक सभी प्रकार के गीत गाते रही और जब मैंने देखा की भजन गाने मे काफी सम्मान मिल रहा है तो मेरा रुझान भजनो की और और हो गया और फिर मैं केवल भजन गाने लगी , फिर माता के जगराता गाते गाते श्याम बाबा के दरबार पहुची और 2014 मे पहली बार बाबा के दरबार गई और उनसे मेरा ऐसा रिस्ता जुड़ा की कोई और रिस्ता याद ही नहीं रहा मैं बस चलते गई मेरे जुनून तो संगीत था ही पर श्याम बाबा भजनो को गा कर मुझे जो नाम शोहरत प्यार मिला वो मैं बता नहीं सकती और बचपन मे मुझे स्कूल मे जब संगीत के कारण मुझे एक अलग स्थान मिला था वो आज सपना सफल हुआ आज आप सभी प्रीति सरगम के नाम से अपना चैनल है और आप हर प्रकार के संगीत का आनंद ले सकते हैं
T सिरीज़ मे 1, माता ऐसा मेला लगाया 2, खप्पर काली का
सुंदरणी म्यूजिक मे 1, भस्मासुर भोले नाचे 2, , राम के नाम अनमोल
यूकी म्यूजिक से 1, नाता सरकार आ रहे हैं , श्याम सलोना
मैंने बहुत सारे भजन खुद भी लिखे हैं और मुंबई के कई कंपनियो के लिए भजन भी गाये हैं
मैंने अपनी मेहनत , लगन और श्रोताओं के प्यार से बहुत सारी उपलब्धि प्राप्त की है करोना काल मे मैंने एक गीत गया जिसको काफी पसंद किया गया और जबलपुर के सभी अखबारो मे मेरे नाम आया उस गीत को आप शुक्रिया नाम से सुदर्शनी कंपनी से सुन सकते हैं
आज जो कुछ हु अपनी मेहनत और संगीत से प्रेम के कारण हु क्योकि उससे जायदा प्रेम और किसी कार्ये मे नहीं मिलता

Most Popular

Recent Comments