18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त द्वारा रनिया प्रखण्ड के टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण...

खूंटी – उपायुक्त द्वारा रनिया प्रखण्ड के टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण कर हो रहे वैक्सिनेशन कार्यों का जायजा लिया

आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक, श्री आशुतोष शेखर द्वारा संयुक्त रूप से रनिया प्रखण्ड के टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रखण्ड कार्यालय भवन, रनिया एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, तोकेन में बने टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण कर हो रहे वैक्सिनेशन कार्यों का जायजा लिया गया। साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए गए।उपायुक्त द्वारा प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शत प्रतिशत लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित करने एवं लोगों के बीच जागरूकता लाने हेतु उपायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत टीकाकरण अभियान को सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान को लेकर टीकाकरण केंद्रों में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। साथ ही आमजनों को प्रोत्साहित करने के क्रम में उन्होंने कहा कि टीकाकरण महाअभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लें एवं राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए selfregistration.cowin.gov.in पर रजिस्टर करें। इस दौरान ग्रामीणों को जागरूक करने के क्रम में बताया गया कि जिले के योग्य लाभुक अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं। जहां चिकित्सकों की पूरी निगरानी में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।*स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं– उपायुक्त*===============*कोरोना टीकाकरण से जुड़े अफवाहों व अपुष्ट जानकारियों पर ध्यान नहीं दें।*================उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा आमजनों से अपील की गई कि यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा जनहित में टीका लेना सभी के लिए आवश्यक है। तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर जनप्रतिनिधियों व समाज के प्रबुद्ध लोगों को सामने आने की आवश्यकता है। ग्राम सभा व अन्य माध्यमों से लोगों को कोरोना टीका के लाभ व महत्वों से अवगत कराया जाय। ताकि व्यापक जागरूकता सम्भव हो सके। कोरोना टीकाकरण के लिए 18 वर्ष से ऊपर के लोग कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप्प पर पंजीकरण कर सकते है। खूंटी जिले के सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि अपनी बारी आने पर कोविड का टीका अवश्य लगवाएं। जिन्होंने अपना पहला टीका लगवा लिया है वो अपना दूसरा डोज अवश्य लगवाए। टीका लगवाने के बाद भी कोविड व्यवहारों को अपनाएं।

Most Popular

Recent Comments