कोविड-19 के प्रसार की नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराए जाने को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह शुक्रवार को पाटन के किशनपुर बाजार पहुंचे।उन्होंने बाजार क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने पाया को सरकार द्वारा प्रतिबंधित करने के बावजूद कई दुकानों को खोला गया है।ऐसे कुल छः दुकानों को एसडीओ ने सील कर दिया।वहीं कोरोना के गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर विभिन्न दुकानदारों से बतौर जुर्माने के रूप में 1700 रुपये की वसूली भी की गयी।इस दौरान एसडीओ व टीओपी 3 के प्रभारी बिनोद राम ने सड़क पर ई पास की भी जांच की।एसडीओ ने सभी दुकानदारों को कोविड-19 संक्रमण के संभाव्य संक्रमण व प्रसार के मद्देनजर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करने का निदेश दिया। साथ ही संक्रमण के इस दौर में व्यवसायियों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए प्रतिबंधित दुकानें नहीं खोलने,संक्रमण से खुद को बचाने एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखने की अपील की। उन्होंने लोगों से बिना जरूरत के अनावश्यक रूप से घरों से नहीं निकलने की अपील की।उन्होंने बिना ई-पास एवं अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।