27.1 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपलब्ध संसाधनों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

खूंटी – उपलब्ध संसाधनों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं तैयार है। कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर उचित प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार जिले में ही मिल सकें। कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर भी आवश्यक तैयारियां जारी हैं। कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने एवं संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपायुक्त द्वारा लगातार प्रखंडों का निरीक्षण कर वहां चिकित्सीय सुविधाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है। इसी के निमित्त आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का मुआयना किया तथा मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं व चिकित्सीय उपचार से अवगत हुए।मौके पर उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड़ों व अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के साथ क्रिटिकल केयर यूनिट बनाया जाय। साथ ही इसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन, कंसेंट्रेटर व अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाय। जिला प्रशासन इस दिशा में कार्य कर रही है। आगे उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं/सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर किया जा रहा है ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार दिया जा सकें।इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में कार्य कर रहे चिकित्सकों/स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में पेयजलापूर्ति, शौचालय, बिजली की आपूर्ति व अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य संपादित करने का निर्देश दिया। ■ *ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग एवं वैक्सिनेशन को लेकर बड़े पैमाने पर व्यापक प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता, वैक्सिनेशन एवं टेस्टिंग के प्रति लोगों को करें जागरूक एवं प्रोत्साहित– उपायुक्त*====================इसी कड़ी में उपायुक्त द्वारा मुरहू प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत सचिवालय में बने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं वैक्सिनेशन की स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने वैक्सिनेशन एवं टेस्टिंग को लेकर नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के सतत प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु गांव-गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि 18 से 44 एवं 45 वर्ष के ऊपर के सभी योग्य लाभार्थियों को टीकाकरण से लाभान्वित करें। साथ ही वैक्सिनेशन एवं टेस्टिंग को लेकर लोगों को जागरूक करें। इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाज के प्रबुद्ध लोगों का सहयोग लें। उपायुक्त द्वारा सभी प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा जेएसएलपीएस कर्मियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। शत प्रतिशत लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित करने एवं लोगों के बीच जागरूकता लाने हेतु उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा आमजनों से अपील की गई कि यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा जनहित में टीका लेना सभी के लिए आवश्यक है। तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर जनप्रतिनिधियों व समाज के प्रबुद्ध लोगों को सामने आने की आवश्यकता है। ग्राम सभा व अन्य माध्यमों से लोगों को कोरोना टीका के लाभ व महत्वों से अवगत कराया जाय। ताकि व्यापक जागरूकता सम्भव हो सके। कोरोना टीकाकरण के लिए 18 वर्ष से ऊपर के लोग कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप्प पर पंजीकरण कर सकते है। खूंटी जिले के सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि अपनी बारी आने पर कोविड का टीका अवश्य लगवाएं। जिन्होंने अपना पहला टीका लगवा लिया है वो अपना दूसरा डोज अवश्य लगवाए। टीका लगवाने के बाद भी कोविड व्यवहारों को अपनाएं।

Most Popular

Recent Comments