कोविड-19 संक्रमण से लड़ने में जिला प्रशासन की मदद करने के लिए विभिन्न समाजसेवी तथा स्वयंसेवी संस्था आगे बढ़-चढ़कर आ रहे हैं। कोई पल्स ऑक्सीमीटर दे रहा है तो कोई फेस मास्क, शील्ड तथा सैनिटाइजर। इसी कड़ी में आज दिनांक 22 मई 2021 को श्री विष्णु मंदिर ट्रस्ट विष्णु मंदिर रोड डालटेनगंज के द्वारा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन को 25 राहत पैकेट उपलब्ध कराया गया।श्री विष्णु मंदिर ट्रस्ट के सह मंत्री श्री श्रवण कुमार सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण जिले के कई परिवार बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्री विष्णु मंदिर ट्रस्ट सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने हेतु जिला प्रशासन के साथ खड़ा है। श्री विष्णु मंदिर ट्रस्ट ने अपने निजी कोष से 25 राहत पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है। प्रत्येक राशन के पैकेट में 10 किलो चावल, 5 किलो आटा, 3 किलो आलू, 1 किलो दाल, 1 किलो चना, 1 किलो नमक, आधा लीटर सरसों तेल, 100 ग्राम हल्दी, 4 पैकेट बिस्किट, दो पीस साबुन तथा वायरस से बचाव करने के लिए दो पीस फेस मास्क उपलब्ध है।उपायुक्त – सह- जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से मृत व्यक्तियों के घर राशन का पैकेट दिया जा रहा है। श्री विष्णु मंदिर ट्रस्ट द्वारा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए 25 राहत पैकेट भी इसी कार्य में काम आएंगे। इन्हें जल्द ही संबंधित प्रखंड में डिस्पैच कराया जाएगा। उपायुक्त ने श्री विष्णु मंदिर ट्रस्ट के द्वारा किए गए इस नेक कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद कहा। साथ ही साथ ट्रस्ट के प्रतिनिधियों से लोगों को वैक्सीन लेने हेतु जागरूक करने की बात कही। मौके पर मौजूद ट्रस्ट के सह मंत्री श्री श्रवण कुमार सोनी ने बताया कि इन राहत पैकेट को श्री विष्णु मंदिर ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल, मंत्री सह सचिव श्री किशोरी लाल लाठ, कोषाध्यक्ष श्री अभय कुमार, उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार, आजीवन न्यासी श्री उमेश कुमार अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक श्री नवीन कुमार गुप्ता, न्यासी श्री सतीश दुबे, श्री प्रदीप कुमार तथा श्री महेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने तैयार किया है।