रांची – आजकल साइबर ठगी का मामला प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है लोग जागरूक न होने से साइबर ठग आपको चुना लगा जाते है आइये कुछ सावधानियां बरते और अपने आप को नुकसान होने से बचाये
1. कभी भी किसी भी फ़ोन करने वाले को अपना बैंक खाते की जानकारी न दे | बेशक वो अपने आप को बैंक का कर्मचारी ही क्यों न बता रहा हो ,
या अनजान आदमी ये कह रहा हो की गलती से उसने आपके फ़ोन का नंबर अपने किसी जगह भर दिया था और आपके पास उसका OTP आ गया है वो आप उसको
दे |
2. सोशल मीडिया, अन्य वेबसाइट, दुकान , होटल , मॉल इत्यादि में | किसी भी तरह की निजी जानकारी को सार्जनिक न करे , जैसे की मोबाइल नंबर , जन्म तिथि, अपना
पता , परिवार की जानकारी इत्यादि |
३. मोबाइल पर ऐसे ऐप को डाउनलोड न करें जिसकी ज्यादा जानकारी आपको न हो या आप जो आपकी निजी जानकारी के लिए आपसे अनुमति मांगती हो
4. सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से निजी जानकारी साझा ना करें , मित्र बनाने में सावधानी बरते |
5 . ऐसे फ़ोन या ईमेल के प्रलोभन में ना आये जो आपके फायदे की बात करे मसलन लाटरी , इन्शुरन्स सरेंडर , मित्रत्रा, कॅश पेबैक इत्यादि |
6 . olx , quikr जैसे साइट पर सामान को देखने परखने के बाद लेनदेन का भुगतान नकद मे ले या दे
7. अपने सोशल मीडिया , ईमेल , बैंकिंग के पासवर्ड आसान ना रखे |
8 मोबाइल पर किसी के द्वारा भेजा हुआ अनजान लिंक को क्लिक ना करें
9 फ़र्ज़ी लोन एप से रहें सावधान , जल्दी पैसे पाने के चक्कर मे आप ठगे जा सकते हैं , कभी डाउनलोड ना करें , आपके पुरे कांटेक्ट लिस्ट , फोटो , विडिओ को वो हैक
करके आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं
10. अनजान नंबर से विडियो कॉल उठाने से परहेज़ करें, आप ब्लैकमेल के शिकार हो सकते हैं
11. ऐसे किसी विज्ञापन के झांसे मे ना आए जो मोबाइल टावर, एटीएम मशीन आपके यहा लगाने की बात करे, जहा जरूरत होती है वह पर खुद मोबाइल कंपनी और बैंक
अपना एटीएम लगती है और वो आपने संपर्क करते हैं
12 अपने कम्प्युटर या मोबाइल पर हमेशा आरिजिनल एंटिवाइरस रखें
13 अंजान सोफ़्त्वरेस को को अपने कम्प्युटर या मोबाइल पर डौन्लोड ना करें वो मालवेर , बोट्स , स्पैम , वाइरस को अपने साथ ला सकते हैं
14. अपने बैंक, फोन , बिजली वालों के नंबर अपने पास रखिए , कोई अंजान आदमी कॉल करे तो कोई जानकारी उनसे साझा न करें और अपने अधिकारी से उसकी
जानकारी ले
15. Digital Money (Paytm , google pay , Bharat Pay, Etc ) का प्रयोग करते समय ध्यान रहे की आप पैसे ले रहे है या दे रहे हैं , किसी धोखे मे न रहे