12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeफेसबुक फ्रॉड से बच के नहीं तो हो जायेंगे कंगाल

फेसबुक फ्रॉड से बच के नहीं तो हो जायेंगे कंगाल

फेसबुक फ्रॉड – आज कल फेसबुक पर कुछ जबरजस्त फ्रॉड चल रहा है अगर आपसे थोड़ी सी भी चूक हुई तो आपके मेहनत की कमाई पानी में जा सकती है आईये जानते है कुछ फेमस फेसबुक पर फ्रॉड करने के तरीके जिससे लोगों को चुना लगाया जा रहा है |

आपके फेसबुक के आई डी से आपके फोटो कॉपी कर आपकी डुप्लीकेट प्रोफाइल बनाकर हैकर आपके सारे दोस्तों को ऐड करते है फिर उनसे कहते की आपको पैसो की बहुत बड़ी जरुरत आ गई है और आप तुरंत उनको पैसे अकाउंट में ट्रांसफर कर दे आप बिना देर किये अकाउंट में पैसे डाल देते है और आपको चुना लग जाता है , हैकर बोलेगा की आपकी परिवार में कोई हस्पताल में है और पैसे की बहुत जरुरत है तुरंत पैसे डाल दो | आप किसी के खाते में ऐसे पैसे कभी मत डालिये जब तक आपकी बात आपके मित्र से न हो जाए और कन्फर्म न हो जाए की वो आपका मित्र ही है |

फेसबुक पर अनजान लोगों से दोस्ती ना करें और करें भी तो याद रहे किसी भी हालत में उसपर भरोसा करके किसी अकाउंट में पैसे ना डालें , देखने में आया है की आपसे विदेशी बनकर कोई दोस्ती करके ये कहेगा की आपको हम कुछ कीमती गिफ्ट भेज रहे है पर गिफ्ट के मिलने ke बजाये आपको किसी कस्टम वाले का फोन आएगा वो कहेगा की आपका पार्सेल आया है वो काफी कीमती है जिसका की आपको कस्टम ड्यूटी देना होगा आपके पूछने पर वो कहेगा गिफ्ट 25 लाख का है और आपको ड्यूटी 3 लाख देना होगा आप 25 लाख के लालच में अपना 3 लाख गवा बैठेंगे

आपको फेसबुक पर कोई मैसेज देंगे की आपकी कौन बनेगा करोड़पति की 25 लाख की लाटरी लग गई है और रजिस्ट्रेशन चार्ज 50 हज़ार देना होगा आप किसी धोखे में मत आना वर्ण आप पैसे गवा बैठेंगे

आपको कोई कॉल करके ये कहेगा की आपकी स्क्रीपीओ या बुलेट की लाटरी लग गई है और रजिस्ट्रेशन चार्ज 10 हज़ार देना होगा आप झांसे में ना आये ऐसे कोई लाटरी या स्कीम नहीं आती है

Paytm,snapdeal,amazon , इन्शुरन्स या फिर बैंक किसी के नाम पर आप कभी भी किसी कॉल्स को अटेंड ना करें या कह दे हम आपके ऑफिस जाके काम करवा लेंगे उसको किसी तरह की निजी जानकारी ना दे

ये कुछ उपाए है अगर आप करते है तो आप हैकिंग से बच सकते हैं बाकी डिजिटल दुनिया में बहुत संभल कर रहें |

Most Popular

Recent Comments