18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - एमएमसीएच के जीएनएम वार्ड में 100 बेडों पर पाइप लाइन...

पलामू – एमएमसीएच के जीएनएम वार्ड में 100 बेडों पर पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई हुआ प्रारंभ

पलामू जिले के लिए आज का शुक्रवार राहत भरी खबर लेकर आयी, जहां 100 बेडों पर ग्रेस ग्रीन कंपनी द्वारा निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई प्रारंभ कर दी गयी।एमएमसीएच के GNM वार्ड में 100 बेड पर मैनीफोल्ड सिस्टम से पाइपलाइन के ज़रिए ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी गयी है।शुक्रवार को डीडीसी शेखर जमुआर ने एमएमसीएच पहुंच कर प्रारंभ हुई ऑक्सीजन सप्लाई का जायजा लिया।ऑक्सीजन सिलेंडर वाला झंझट खत्म:डीडीसीऑक्सीजन सप्लाई का जायजा लेने एमएमसीएच पहुंचे डीडीसी ने वहां प्रतिनियुक्त डॉक्टरों एवं पदाधिकारियों को ऑक्सीजन की सप्लाई निर्बाध रूप से होती रहे इसका विशेष ख्याल रखने की बात कही।इस दौरान डीडीसी ऑक्सीजन सप्लाई की पूरी प्रक्रिया से अवगत हुए,उन्हें बताया गया कि सेंट्रलाइज तरीके से पूरे जीएनएम वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है।इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर यहां-वहां ले जाने वाला झंझट खत्म हो गया ये खुशी की बात है।उन्होंने कहा कि यह ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण हो जाने से जिले वासियों को इलाज के मामले में बहुत राहत मिलेगी।एमएमसीएच में ग्रेस ग्रीन कंपनी द्वारा अधिष्ठापित किये गए ऑक्सीजन प्लांट से पाइपलाइन के ज़रिए प्रारंभ हुए ऑक्सीजन सप्लाई के संबंध में उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि फिलहाल 100 बेडों पर मैनीफोल्ड सिस्टम के तहत पाइप के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी।इससे जीएनएम वार्ड में भर्ती कोरोना के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई निरंतर रूप से की जाएगी।इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या बढ़ाने को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। #इधर ,शुक्रवार को जिले के 11 प्रखंडों के 63 पंचायतों में 45 + आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन हेतु विशेष अभियान गया जिसमें 739 नये लोगों का टीकाकरण किया गया।वहीं कोवैक्सीन लेने वाले कुल 1313 लोगों को दूसरा डोज़ भी दिया गया।

Most Popular

Recent Comments