18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - तोरपा प्रखण्ड के सेमर टोली से 10 टन तरबूज का...

खूंटी – तोरपा प्रखण्ड के सेमर टोली से 10 टन तरबूज का उठाव किया गया

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव से आपदा की परिस्थितियां उतपन्न हो चुकी हैं।किसानों के हित के लिए तरबूज/खरबूज के फसल के विपणन को सुलभ करने हेतु खूंटी जिला प्रशासन तत्पर है। प्रदान के सहयोग से आज तोरपा प्रखण्ड के सेमर टोली से 10 टन तरबूज का उठाव किया गया, ताकि किसानों को उचित मूल्य पर बाजार उपलब्ध कराया जा सके। आज उपायुक्त द्वारा तोरपा प्रखण्ड के सेमर टोली में किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं के उचित समाधान हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए गए। बताया गया कि बाजार उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण जिले के किसानों के खेतों में तरबूज व सब्जियां खेतों में ही बर्बाद होने लगे हैं। उनके हित को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। साथ ही इस दौरान उपायुक्त द्वारा किसान प्रदीप महतो को 10 हजार प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई गई। मौके पर उप विकास आयुक्त, उप परियोजना निदेशक (आत्मा), प्रदान के प्रतिनिधि वंदना देवी, रवि, रंजीत व अन्य उपस्थित थे।*उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा सकारात्मक पहल की गई है। सप्लाई चेन को दुरुस्त करने हेतु जिला स्तरीय दल गठित।*खूंटी जिले के तोरपा, मुरहू एवं अन्य प्रखंडों में हाल के वर्षों में तरबूज/खरबूज का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। आज जिला प्रशासन के सहयोग से किसानों को बाजार उपलब्ध कराये जाने की दिशा में लगभग 385 क्विंटल तरबूज का उठाव किया गया। ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण व रोकथाम हेतु घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के फलस्वरुप संबंधित किसानों को अपने तैयार तरबूज/ खरबूज के फसल का स्थानीय स्तर पर विपणन में कठिनाई की सूचना प्राप्त हो रही है। इन प्रयासों से अब तरबूज/खरबूज की आपूर्ति इस राज्य के अंदर एवं अंतरराज्यीय स्तर पर बड़े पैमाने पर की जा रही है। उत्पादित एवं तैयार तरबूज/खरबूज के फसल के विपणन को सुलभ कराने हेतु उपायुक्त द्वारा जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है। इसमें जिला कृषि पदाधिकारी, श्री कालीपद महतो को अध्यक्ष, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) को सदस्य सचिव, जिला कार्यक्रम समन्वयक (JSLPS), प्रखण्ड समन्वयक, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटिर उद्यम विकास बोर्ड मुरहू, श्री आशीष वर्मा व प्रदान के प्रतिनिधि श्री यश ओंड़िया को सदस्य के रूप में नामित किया गया है।उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त गठित दल क्षेत्रों का भ्रमण कर संबंधित किसानों से समन्वय स्थापित कर इस वर्ष उत्पादित तैयार तरबूज/ खरबूज के फसलों को राज्य एवं अन्य राज्यों के कृषि उत्पादन बाजार सचिव के सहयोग समितियों से संपर्क कर उठाओ /आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्य अतिशीघ्र तत्परता से किए जाने की आवश्यकता है ताकि किसानों को वेतन के अभाव में किसी प्रकार की क्षति का सामना ना करना पड़े। उपायुक्त द्वारा आमजनों से अपील की गई है किजिला प्रशासन के सक्रिय प्रयासों के साथ आमजनों का सहयोग भी अपेक्षित है। जारी किए गए फोन नम्बर(9065520233) पर आमजन तरबूज/खरबूज की मांग व आवश्यकता हेतु सम्पर्क कर सकते हैं।

Most Popular

Recent Comments