कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। इससे बचाव हेतु खूंटी जिला अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे कार्य जारी है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स-समय लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उनका समुचित चिकित्सीय उपचार किया जा सके। इसी के निमित्त उपायुक्त, श्री शशि रंजन के निर्देशानुसार गांवों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पूरी तरह से सक्रिय है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को मास्क, हैंड सैनिटाइजर, पी.पी.ई कीट, होम आइसोलेशन कीट, ग्लब्स, पल्स ऑक्सीमीटर व अन्य मेडिकल कीट उपलब्ध कराया गया है। आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सूदूरवर्ती गांवों में जाकर ग्रामीण महिला व पुरूष के आक्सीजन लेवल की पल्स ऑक्सीमीटर से जाँच कर रही है। *जांच दल एवं सर्वे दल गांव-गांव जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर ग्रामीणों को कर रही है जागरूक…*====================कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ग्रामीणों को जागरूक कर रही है l वे ग्रामीणों को मास्क, प्रयोग करने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने तथा हाथों को साबुन/हैंडवाश/सैनीटाईजर से धोने के लिए जागरूक कर रही है l