12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - कोविड-19 की रोकथाम एवं वैक्सीनेशन हेतु जिला टास्क फोर्स की...

साहिबगंज – कोविड-19 की रोकथाम एवं वैक्सीनेशन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित

सिद्धू कान्हू स्थित सभागार में आज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में कोविड-19 सैम्पल कलेक्शन, वैक्सीनेशन, घर-घर जाकर सर्वे अभियान के सफल संचालन, रेगुलर इम्यूनाइजेशन एवं कोविड-19 की रोकथाम हेतु अभी तक हुए कार्यों की प्रगति से संबंधित समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी पदाधिकारी गणों, सभी चिकित्सा प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, एवं स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साहिबगंज जिले में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार पिछले कुछ दिनों से धीमी पड़ी है इसका पूरा श्रेय पदाधिकारियों एवं कर्मियों के समन्वय से हुए कार्यों को जाता है। उन्होंने कहा कि जिले में वृहद पैमाने पर टीकाकरण अभियान एवं सैंपल जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा आंगनबाड़ी सेविका-सहिया के सहयोग से घर-घर जाकर सर्वे कर बीमार व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका उपचार किया जाने की प्रक्रिया भी सतत जारी है तथा इसके असर से संक्रमण पर लगाम लगाने में कामयाबी हासिल हुई है।बैठक में विभिन्न स्तरों पर कार्यरत कर्मियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि सभी लोग अगर समन्वय स्थापित कर इसी प्रकार कार्य करते रहें एवं जिन क्षेत्रों में हम पीछे हैं, उन क्षेत्रों में प्रगति किया जाए तो निश्चित ही आने वाले समय में हम कोरोना को हराने में सफल होंगे।■ टीकाकरण के लिए बनाए रणनीति…इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं चिकित्सा प्रसार पदाधिकारियों से संबंधित क्षेत्रों में रणनीति बनाकर 45 वर्ष तथा उससे अधिक की आयु से अधिक के लोगों का टीकाकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे हैं सर्वे की समीक्षा की, एवं कोविन पोर्टल पर डाटा अपलोड की स्थिति पर चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कोविन पोर्टल पर ससमय डाटा अपलोड करें ताकि उनके कार्यों का डाटा राज्य स्तर पर दिखाई पड़े।इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में आपसी समन्वय के साथ पदाधिकारी माइक्रो प्लान बनाने तथा पंचायत वार यह सुनिश्चित करे कि कितने टीकाकरण केंद्र होने चाहिए एवं किस प्रकार लोगों का सफलतापूर्वक टीकाकरण कराएंगे।■सेविका, सहिया को दें प्रशिक्षण : इस क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों पर सभी आंगनवाड़ी सेविका एवं सहिया को ऑक्सीमीटर तथा थर्मामीटर के उपयोग से संबंधित प्रशिक्षण दें। उन्होंने कहा वह लोगों का सही ढंग से ऑक्सीजन स्तर की जांच कर सके सर्वे दल को यह बताएं कि ऑक्सीमीटर तथा थर्मामीटर के उपयोग के दौरान उसे बार-बार सैनिटाइज करते रहें यह सुनिश्चित कराएं।■ मोबाइल वैक्सीनेशन वैन की व्यवस्थाजिला टास्क फोर्स की बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि सोमवार से जिला प्रशासन की ओर से चलंत टीकाकरण *(मोबाइल वैक्सीनेशन वैन)* कि व्यवस्था की जा रही है। जो गांव-गांव में घूमकर सीनियर सिटीजन, फिजिकल चैलेंज लोगों का टीकाकरण करेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 4 प्रखंडों में चलंत टीकाकरण वाहन की व्यवस्था की जा रही है, इसकी सफलता के बाद सभी प्रखंडों में ऐसे वाहन दिए जाएंगे जिनसे सीनियर सिटीजन तथा चलने फिरने में और असमक्ष लोगों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जाएगा।■सैंपल टेस्ट एवं वैक्सीनेशन की क्या है जिले में स्थिति ??बैठक में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कल तक 226520 लोगों का कोविड-19 सैंपल टेस्ट किया गया है।वही पिछले 10 दिनों में जिले में 3970 आरटीपीसीआर टेस्ट 2208 ट्रूनेट टेस्ट एवं 5865 रेट टेस्ट के साथ कुल-12043 टेस्ट किए गए हैं। वैक्सीनेशन की स्थिति के बारे में बताया गया कि 45 साल या उससे अधिक के लोगों के टीकाकरण में अभी तक प्रगति करते हुए जिला जिले में 39797 लोगों को प्रथम डोज़ एवं 5659 लोगों को दूसरे डोज़ का टीका लगाया जा चुका है।वही पिछले 7 दिनों में 18 से 44 वर्ग आयु में 6208 लोगों का टीकाकरण किया गया तथा कुल 8288 लोगों का टीकाकरण पिछले 7 दिनों में हुआ है।■”टीकाकरण की प्रगति को और बेहतर करने की आवश्यकता” : बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में टीकाकरण की प्रगति को और बेहतर करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि जिले में सभी सेंटर्स पर टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से संचालित किया जा रहा है। अब टीकाकरण केंद्र को बढ़ाया जा रहा है ताकि अधिक संख्या में लाभुकों को टीकाकरण से अच्छादित किया जाय। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि टीकाकरण कार्य में सेशन साइट्स एवं मैन पावर को बढ़ाएं एवं प्रगति सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने खासकर 45 से 59 वर्ष के वैसे लाभुक जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें अधिकाधिक संख्या में टीकाकरण से अच्छादित करने का आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्य में तेजी लाएं तथा निर्धारित लक्ष्य को हासिल करें। टीकाकरण कार्य में JSLPS से जुड़ी सभी सक्रिय महिलाओं का सहयोग लें। तथा उनकी सहायता से लाभुकों को टीकाकरण का स्थान, समय और ले जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी एक-दो दिन पूर्व ही जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि लाभुकों को सही जानकारी दिया जा सकें एवं टीकाकरण स्थल पर उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए उन्हें टीकाकरण से अच्छादित किया जाय। साथ ही टीकाकरण से संबंधित कार्यों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का भी सहयोग लें तथा अधिकाधिक संख्या में लाभुकों को टीकाकरण से लाभान्वित करें। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी टीकाकरण स्थल, सदर अस्पताल एवं ग्रामीण स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या पंचायत भवनों में कोविड-19 का टीका नि:शुल्क है।

Most Popular

Recent Comments