पलामू में वैक्सीन लेना अब आसान हो गया है। इसके लिए अब लोगों को टीकाकरण केंद्र नहीं जाना होगा। लोग अब अपनी सहूलियत के हिसाब से वैक्सीन ले सकेंगे। जिला प्रशासन की तरफ से वैक्सीन देने की नई व्यवस्था शुरू की जा रही है। उक्त बातें उपायुक्त- सह-जिला दण्डाधिकारी श्री शशि रंजन ने कही, वे आज दिनांक 29 मई 2021 को समाहरणालय के सभागार में जिले में चल रहे वैक्सीन कार्य का समीक्षा कर रहे थे। जिले में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन देने के उद्देश्य से उपायुक्त के निर्देश पर जिले में मोबाइल वैक्सीन वैन अनुरोध के आधार पर लोगों की ओर से बताई गई जगह पर पहुंचेगा और लोगों को टिका दिया जाएगा। जहां भी 45 वर्ष से अधिक कुल 20 या उससे अधिक की संख्या में लोग कोविड-19 की वैक्सीन लेना चाहते हैं। उनके मोहल्ले/कॉलोनी में भी टेस्टिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। वैक्सीन लेने वालों को प्रशासन की ओर से जारी जिला कंट्रोल रूम के नंबर-06562-228008 तथा 9065016304 पर जानकारी देनी होगी। जिला कंट्रोल रूम के अलावा लोग सम्बन्धित प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को भी फोन करके अपना पूरा पता और ब्योरा बता सकते हैं। बताए गए पते पर मोबाइल वैक्सीन वैन पहुंच जाएगी। उपायुक्त श्री शशि रंजन ने बताया कि टीकाकरण केंद्रों में टिका देने का कार्य चलता रहेगा। लोगों को जहां टिका लेना उचित लगे वे वहां जाकर टिका ले सकते हैं। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन हेतु टीकाकरण केंद्र स्थापित है। लोग अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंच कर टिका लगवाएं। उपायुक्त ने बैठक के दौरान सभी पदाधिकारी को लोगों को जागरूक करने की बात कही। इसके अलावा उपायुक्त ने खुद पलामू वासियों से अपील की और कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। वैक्सीन लें और सुरक्षित रहें।बैठक के उपरांत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन ने प्रभारी सिविल सर्जन अनिल कुमार श्रीवास्तव को नए एंबुलेंस की चाबी सौंपी। इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री शेखर जमुआर, अपर समाहर्ता श्री सुरजीत कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता, नजारत उप समाहर्ता से शैलेश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती नीता चौहान भी मौजूद थी। इनकी रही मौजूदगीबैठक में डीडीसी शेखर जमुआर, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, जिला आपुर्ति पदाधिकारी अमित प्रकाश, सदर एसडीओ राजेश कुमार साह, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ० अनिल कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती नीता चौहान, जिला शिक्षा अधीक्षक मारिया गोरेती तिर्की तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण मौजूद थे।