जिले में भारी बारिश के कारण आम जनों की सुविधा तथा सुरक्षा की दृष्टिकोण से उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार राहत शिविर बनाए गए हैं।साहिबगंज स्टेडियम के समीप विवाह मंडप एवं बस स्टैंड के पास पुरुष आश्रय गृह में यह राहत शिविर बनाए गए हैं। शिविर में जिला प्रशासन की ओर से रहने, खाने, सोने, बिजली, शौचालय आदि की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया है कि वैसे लोग जिनके घरों में पानी प्रवेश कर गया है एवं उनके पास रहने, सोने, खाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, वह लोग इन राहत शिविरों में आ सकते हैं। यहां जिला प्रशासन द्वारा उनके सोने एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। उपायुक्त श्री यादव ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी प्रकार के रहने भोजन आदि की समस्या हो रही है तो उनकी सुविधा हेतु विवाह मंडप एवं पुरुष आश्रय गृह में राहत शिविर बनाए गए जिला प्रशासन ऐसे लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार है।