18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - कोविड-19 संक्रमण से मृत प्रमंडलक्षेत्र के पदाधिकारी/कर्मचारियों का अविलंब दें...

पलामू – कोविड-19 संक्रमण से मृत प्रमंडलक्षेत्र के पदाधिकारी/कर्मचारियों का अविलंब दें विवरणः आयुक्त

पलामू प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिले पलामू, गढ़वा एवं लातेहार में कोविड-19 संक्रमण से मृत पदाधिकारी/कर्मचारियों का विवरण वित्त विभाग को अविलंब उपलब्ध करायें। जिलों के उपायुक्त वित्त विभाग को विवरण देते हुए उसका प्रतिवेदन आयुक्त कार्यालय को भी समर्पित करना सुनिश्चित करें। यह बातें आयुक्त श्री जटाशंकर चौधरी ने कही है। उन्होंने प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिले के उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि जिलों के विभिन्न विभागों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत रहे वैसे पदाधिकारी एवं कर्मचारी, जिनकी मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण के कारण हुई है। इसकी सूचना पत्र के साथ संलग्न करते हुए 31 मई तक निश्चित रूप से वित्त विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण से मृत हुए नियमित, संविदा, प्रतिनियुक्त, एकमुफ्त, दैनिक वेतन भोगी पदाधिकारियों एवं कर्मचारी, जिनकी मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण के कारण हुई है, उनके आश्रितों को अनुग्रह क्षतिपूर्ति अनुदान की स्वीकृति के प्रस्ताव पर राज्य सरकार के स्तर से विचार किया जा रहा है। इसे लेकर मृत हुए कर्मियों की संख्या की आवश्यकता वित्त विभाग को है। ससमय विवरण उपलब्ध करा दिए जाने से मृत पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के आश्रितों को लाभ मिलेगा। उन्होंने सभी उपायुक्तों को निदेश दिया है कि उनके अधीनस्थ कार्यालयों के प्रधानों को निर्देशित किया जाए कि मृत पदाधिकारी, कर्मचारी का जीपीएफ एवं अन्य वित्तीय पावना का भुगतान भी उनके आश्रितों को शीघ्र करना सुनिश्चित करें। उक्त के अलावा आयुक्त श्री जटाशंकर चौधरी ने वर्तमान कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को निदेशित किया है कि वे कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए अपनी सुरक्षा रखें। वैक्सीन जरूर लगवाना सुनिश्चित करें। साथ ही एहतियायत बरतें। मास्क लगायें। सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा हाथों को सैनिटाइजर से सैनिटाइज करते रहें या साबुन-पानी से हाथों की सफाई करते रहें। साथ ही इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें, ताकि संक्रमण के खतरे से बचा जा सके।

Most Popular

Recent Comments