आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने को लेकर समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कोविड वैक्सिनेशन, टेस्टिंग व अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान कोरोना वैक्सिनेशन को शत-प्रतिशत कराने आदि बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान नैशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स के निमित सदर अस्पताल में आधारभूत संरचना को विकसित करने व विभिन्न विभागों में उचित व्यवस्थाएं एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके साथ ही कोविड की वस्तुस्थिति, कोविड को लेकर आगे की जाने वाली व्यवस्था, शहरी व ग्रमीण क्षेत्र अंतर्गत कोविड रोकथाम के अलावा प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कोविड टास्क फोर्स द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने चल रहे कार्यों और किये जाने वाले कार्यों के अलावा घर-घर जांच व सर्वे अभियान के तहत के कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।