18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त ने अपनी उपस्थिति में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए...

खूंटी – उपायुक्त ने अपनी उपस्थिति में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्हें कोविड-19 का टीका लगवाया

जिले में वैक्सिनेशन अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन ने कर्रा प्रखंड का दौरा किया तथा प्रखण्ड अंतर्गत चल रहे टीकाकरण कार्यों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण अभियान में प्रगति सुनिश्चित करने के निदेश दिए।मौके पर परियोजना निदेशक, आई.टी.डी.ए, श्री संजय भगत व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।इस दौरान उन्होंने कर्रा प्रखंड अंतर्गत मुरहू महतोटोली तथा आदिवासी टोली एवं झरतोली गांव के ग्रामीणों को जागरूक किया, साथ ही विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में चल रहे टीकाकरण कार्यों व अन्य स्वास्थ्य गतिविधियों की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में जिला प्रशासन का विशेष ध्यान वैक्सिनेशन पर है, जहाँ जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को टीकाकरण का लाभ दिया जाय। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान में गति प्रदान करने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा सकें। इस हेतु टीकाकरण केंद्रों पर लाभुकों की सुरक्षा एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। उन्होंने 45 वर्ष के ऊपर के नागरिकों को वैक्सिनेशन अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि वेक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह एवं भ्रांति पर ध्यान नहीं दें, वैक्सिन आपका सुरक्षा कवच है। अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं। अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर आधार कार्ड, मोबाइल नंबर साथ लेकर जाय व अपना वैक्सिनेशन कराएं। कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने हेतु टीका लगवाना अत्यंत महत्वपूर्ण है, तभी इससे बचा जा सकता है। *उपायुक्त ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सभी धर्मगुरुओं व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु आगे आकर सहयोग करने की अपील की…*====================उपायुक्त ने ग्रामीणों से मिल कर उन्हें टीका की महत्ता की जानकारी दी तथा उन्हें टीका लेने हेतु जागरूक किया। इसके अलावा उन्होंने टीकाकरण केंद्रों पर टीका लेने हेतु पहुंचें ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाया तथा अन्य लोगों को टीका लगवाने हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित करने की अपील की। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से मिलकर समाज में टीका को लेकर फैली अफवाहों/भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों को टीका की महत्ता, टीका लगवाने के फायदे आदि की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। साथ ही आपकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। इसलिए टीका लगवाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। अपने एवं अपने परिजनों की सुरक्षा हेतु अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं।*उपायुक्त ने शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान व कोविड अनुरूप व्यवहारों के उचित अनुपालन को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक…*================निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मुरहू महतोटोली में मोबाइल वैक्सिनेशन वाहन के माध्यम से किये जा टीकाकरण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि आमजनों को ज्यादा से ज्यादा कोरोना टीका का लाभ दिया जाय। उन्होंने सहियाओं व स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी सावधानी का पालन करते हुए लोगों को कोरोना टीका लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड टीका को लेकर फैली भ्रांतियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने में टीकाकरण सबसे प्रभावशाली तरीका है। आप सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा व सुविधा हेतु टीकाकरण अभियान को वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत जनमानस को कोविड टिका से लाभान्वित किया जा सके। उन्होने कहा कि कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी भ्रांतियां पूर्ण रूप से अपुष्ट व गलत है। कोविड वैक्सीन हम सभी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें। एक जिम्मेवार नागरिक होकर दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं उपयोगी है।इसके अतिरिक्त प्रखंड अंतर्गत कोरोना टीकाकरण को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मियों को पूरी तत्परता से कार्य करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों को पर्याप्त मात्रा में मेडिकल किट्स एवं होम आइसोलेशन किट्स उपलब्ध कराया गया है, सभी किट्स का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

Most Popular

Recent Comments