उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर जिले के सभी प्रखंडों में मिशन मोड में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।हर एक योग्य लाभुक को ससमय टीका लगे इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी डोर टू डोर पहुँचकर लोगों से टीका के महत्व को बताते हुए टीका लेने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरैयाहाट दयानंद जायसवाल ने प्रखंड के ककणी पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया।इस दौरान उन्हने स्थानीय ग्रामीण,मजदूरों से टीका लेने की अपील की।उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित एवं आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें।सभी लोग टीका ले रहे हैं आप भी बिना डरे अपनी बारी आने पर टीका केंद्र जाएं एवं टीका अवश्य लें।कहा कि कोरोना महामारी के चलते कई परिवारों ने अपने परिवार के महत्वपूर्ण सदस्यों को खोया है।आप सभी जागरुक होकर टीका अवश्य लें।टीका ही कोरोना से हम सभी को बचा सकता है।टीका नहीं लेने की आपकी छोटी सी लापरवाही एक बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकती है।टीका नहीं लेकर आप सिर्फ अपने आप को नहीं अपने परिवार के सदस्य एवं अपने आसपास के लोगों को भी खतरे में डाल रहे हैं। इसके उपरांत उन्होंने टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया।टीका ले रही महिलाओं से बातचीत की एवं कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी टीका के बारे में बताएं उन्हें जागरूक करने का कार्य करें ताकि वे भी आकर टीका लें।आपका एक छोटा सा प्रयास कोरोना के विरुद्ध जंग में राज्य सरकार और जिला प्रशासन के लिए मील का पत्थर साबित होगा।