13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDumkaदुमका - विधायक ने मेगा वैक्सीनशन कैम्प पहुचकर बढ़ाया टीका लेने वालों...

दुमका – विधायक ने मेगा वैक्सीनशन कैम्प पहुचकर बढ़ाया टीका लेने वालों का उत्साह

विधायक श्री बसंत सोरेन ने सदर प्रखंड परिसर में आयोजित मेगा वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने लोगों से बातचीत कर टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सरकार की सख्तियों और मास्क से छुटकारा तभी मिलेगा, जब आप कोविड-19 का प्रतिरोधक टीका लेंगे। यह टीका ही कोविड से बचाव का एकमात्र उपाय है। जितने लोगों को टीका लेने के बाद भी अगर कोरोना हुआ तो वे सही सलामत बच गये। उन्हें जान की हानि नहीं हुई। इसलिए किसी के बहकावे में नहीं आयें और कोविड का टीका लें। आपकी जान बचाने के लिए ही जिला प्रशासन हर जगह कैंप लगा रहा है। जिला को कोरोनामुक्त बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।आप खुद भी टीका लें और पूरे परिवार, सगे-संबंधियों को टीका दिलायें। विधायक श्री बसंत सोरेन ने कहा कि जिला प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए कई कदम उठा रही है, जिला प्रशासन का सहयोग करे। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों के लिए की गई व्यवस्था व टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी ली। साथ ही टीकाकरण टीम से वार्ता कर केंद्र पर उपलब्ध वैक्सीन व अब तक किए गए टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने टीम में शामिल कर्मियों को अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। *वैक्सीनशन कैम्प में उपायुक्त ने की लोगो से अपील* इसी क्रम में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दुमकावासियो से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर कई सारी भ्रांतियां फैली हुई हैं। उन भ्रांतियों को दूर करने के लिए सभी विभाग के पदाधिकारी, कर्मी मिलकर कार्य कर रहे है। वैक्सीनेशन पूर्णता सुरक्षित है। इससे किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती है। कोविड-19 से बचाव के लिए सबसे उपयुक्त एवं सुरक्षित साधन टीकाकरण ही है। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा टीकाकरण केंद्रों पर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कई पहल किए जा रहे हैं।

Most Popular

Recent Comments