कोरोना से दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने एवं संक्रमण से जूझ रहे पीड़ितों के स्वास्थ्य होने की प्रार्थना के लिए दैनिक जागरण द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना कार्यक्रम* का आयोजन सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में किया गया। जहां *माननीय विधायक बोकारो श्री बिरंची नारायण,उपायुक्त श्री राजेश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, सदर अस्पताल उपाधीक्षक श्री एन पी सिंह, जिला नजारत उप समाहर्ता श्री विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार समेत अन्य अधिकारी और कर्मी शामिल हुए। सभी ने दो मिनट का मौन रख कोरोना से दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही कोरोना से जूझ रहे लोगों के स्वास्थ्य होने को लेकर ईश्वर से प्रार्थना किया। इस अवसर पर *माननीय विधायक बोकारो श्री बिरंची नारायण,उपायुक्त श्री राजेश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशि प्रकाश सिंह ने सदर अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया। पदाधिकारियों ने नीम एवं पीपल के पौधे लगाएं। *मौके पर दैनिक जागरण बोकारो कार्यालय प्रभारी श्री बी के पांडेय समेत अन्य प्रतिनिधि, स्वास्थ कर्मी आदि उपस्थित थे।* दूसरी ओर, समाहरणालय एवं प्रखंड – अंचल आदि कार्यालयों में भी सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जहां अधिकारियों – कर्मियों ने भी दो मिनट का मौन रख कोरोना से दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी।