18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर उपायुक्त ने रक्तदान...

खूंटी – विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर उपायुक्त ने रक्तदान कर जिलावासियों से रक्तदान करने का आग्रह किया

आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर उपायुक्त, श्री शशि रंजन ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल, खूंटी में रक्तदान कर जिलावासियों से रक्तदान करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी एवं रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि रक्तदान जरूर करें। बेहतर कल के लिए रक्तदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि इससे विभिन्न बीमारियों से ग्रसित रोगियों को बचा सकता है। इसलिए हम सभी को मिलकर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है। रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज सदर अस्पताल, खूंटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि रक्तदाता को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाए जाय, ताकि लोग जागरूक हो व रक्तदान करने में अपना अमूल्य योगदान दे। इसके अलावा उपायुक्त ने आमजनो को प्रेरित करने के क्रम में कहा कि सभी स्वस्थ्य व्यक्ति संकोच छोड़कर रक्तदान करें। रक्तदान महादान है। खून के अभाव में किसी की जान न जाए, इसके लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। सभी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते है। उनके रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्तियों की जान बच सकती है। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है एवं न ही किसी प्रकार की कमजोरी महसूस होती है। आगे उपायुक्त ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए युवाओं से इस मुहिम में आगे बढ़कर सहयोग करने एवं रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया जाने वाला रक्त कईयों की जिंदगियों को बचा सकता है।

Most Popular

Recent Comments