आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिले में कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के आत्मशांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण किया गया।उपायुक्त श्री यादव ने कोरोना संक्रमण के कारण मृत व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुखद है कि कई लोगों ने महामारी की चपेट में आकर अपनी जान खोई है, ऐसे में गयी जानों कि क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले की ओर से वह इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिजन के साथ खड़े हैं तथा भगवान से प्रार्थना करते हैं की मृतकों के परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।उपायुक्त रामनिवास यादव समेत समाहरणालय कर्मियों ने भी कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया।इसके अलावा उपायुक्त श्री यादव ने कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों को भगवान जल्द स्वस्थ करें एवं उनका जनजीवन सामान्य बनाए। साथ ही उन्होंने जिले वासियों से आग्रह किया कि वह कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों का अनुपालन करें अपने परिवार एवं स्वयं को संक्रमण से सुरक्षित रखें तथा अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं।