18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - एसडीओ व बीडीओ ने छः मुहान पर चलाया मास्क जांच...

पलामू – एसडीओ व बीडीओ ने छः मुहान पर चलाया मास्क जांच अभियान

कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने हेतु सरकार द्वारा स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।पलामू जिले में स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने को लेकर सदर एसडीओ राजेश कुमार शाह व बीडीओ अज़फर हसनैन लगातार सक्रिय नज़र आरहे हैं।सोमवार को सदर एसडीओ व बीडीओ ने मेदिनीनगर बाजार के व्यस्ततम स्थान 6 मुहान एवं पंच मुहान में मास्क जांच अभियान चलाया।इस दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को किसी भी कीमत पर सामाजिक दूरी का पालन करने का हिदायत दिया गया। बगैर मास्क घूम रहें 29 लोगों का काटा गया चालानबाजार में जागरूकता के पश्चात एसडीओ एवं बीडीओ द्वारा छः मुहान पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान कुल 29 लोग बगैर मास्क के यात्रा करते पाये उनसभी से जुर्माने स्वरूप 12 हज़ार 600 रुपये की वसूली की गयी।इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री शाह ने सभी लोगों से मास्क पहनकर ही यात्रा करने की अपील की।उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वालों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Most Popular

Recent Comments