गिरिडीह – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा 31 जुलाई तक लॉकडाउन विस्तारित किया गया है। कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। जिले का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें, इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। उपायुक्त के द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में जिले के गांवा प्रखंड के कुनारबांग में सभी बिरहोर परिवारों का जिला प्रशासन के द्वारा आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं जॉब कार्ड बनवाया जा रहा है। साथ ही सभी बिरहोर परिवारों को जिला प्रशासन के द्वारा भूमि चिन्हित 2 डिसमिल जमीन भी मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा आज दिनांक 19.07.20 को गांवा प्रखंड के बादीडीह के कुनारबांग गांव के सभी बिरहोर परिवारों का पंचायत भवन में आधार कार्ड बनवाया गया। ताकि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। इसके साथ ही सभी बिरहोर परिवारों का राशन कार्ड एवं जॉब कार्ड भी शीघ्र बनवाया जाएगा। ताकि सभी बिरहोर परिवारों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विभागीय योजनाओं में रोजगार उपलब्ध करा कर लाभान्वित किया जा सके। साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा सभी बिरहोर परिवारों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।