18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - स्वीकृत योजनाओं को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें: उपायुक्त

पलामू – स्वीकृत योजनाओं को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें: उपायुक्त

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागों में स्वीकृत विकास योजनाओं पर तेजी से कार्य करते हुए उसे पूर्ण कराने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण यदि कार्य प्रभावित हुआ है तो अब उसमें तेजी लाएं तथा योजनाओं को पूर्ण करने की बात कही।इसके अलावे उपायुक्त ने विभिन्न विभागों,भवन प्रमंडल,भूमि संरक्षण, कृषि विभाग,पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, विशेष प्रमंडल, जल पथ प्रमंडल समेत अन्य विभाग के पदाधिकारियों से संचालित योजनाओं की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को 15 जून 2021 को संपन्न जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) पलामू की बैठक में उठाए गये बिदुओं पर भी कार्य करने की बात कही।सभी विभागीय कर्मियों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने का दिया निर्देशबैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने विकास योजनाओं की समीक्षा के पश्चात कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यों की भी समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारियों से विभाग अंतर्गत कार्यरत कर्मियों को कोविड-19 का टीका दिलवाने की अपील की।उन्होंने कहा कि पदाधिकारी अपने कार्यालय में कार्यरत कर्मियों से समन्वय स्थापित करते हुए ड्राइव चलाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लेने में उनकी मदद करें। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीडीपीओ से समन्वय बनाते हुए सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को अपने परिवार तथा आस-पड़ोस के लोगों को कोविड-19 टीका लेने के लिए प्रेरित करने की बात कही।वहीं कृषि पदाधिकारी कृषि मित्र तथा खाद- बीज व्यवसायियों को स्वयं तथा अपने परिवार को कोविड-19 का टीका दिलाने के लिए प्रेरित करने की बात कही।वहीं उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडरों से आपस में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाते हुए टीकाकरण कार्य में गति लाने की बात कही।बैठक में इनकी रही उपस्थितिबैठक में उपायुक्त श्री रंजन के अलावा उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर,सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल,डीएफओ,डीआरडीए निदेशक स्मिता टोप्पो,अनुमंडल पदाधिकारी सदर राजेश शाह,जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार,जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार,सभी बीडीओ समेत विभिन्न विभगाों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments