13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - तोरपा प्रखण्ड के चुरदाग ग्राम में विकास मेला का आयोजन

खूंटी – तोरपा प्रखण्ड के चुरदाग ग्राम में विकास मेला का आयोजन

जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम व टीकाकरण अभियान में प्रगति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से धरातल पर पूर्ण रूप से सक्रिय है। खूंटी जिले के तोरपा प्रखण्ड अंतर्गत चुरदाग ग्राम योग्य लाभुकों को शत-प्रतिशत वैक्सीन से आच्छादित होने वाला गांव है।उपायुक्त के निर्देशानुसार आज तोरपा प्रखण्ड के चुरदाग ग्राम में विकास मेला का आयोजन किया गया। मौके पर उपायुक्त, श्री शशि रंजन ने ग्रामीणों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु शुभकामनाएं दी। विकास मेले के दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त से सीधा संवाद किया। मौके पर मुख्य रूप से अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।*कल्याणकारी योजनाओं के तहत परिसम्पत्तियों का वितरण।*==================मौके पर उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ही सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना संभव है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर वांछित लोगों को लाभ उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि विकास मेला के आयोजन से ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्रदान करना है। मौके पर विभिन्न योजनाओं के तहत परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया। इसमें कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, आवास योजना, जे.एस. एल.पी.एस, आपूर्ति विभाग व अन्य विभागों के तहत लाभों का वितरण ग्रामीणों के बीच किया गया। परिसम्पत्तियों के वितरण के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से योजनाओं से सम्बंधित समस्याओं व शिकायतों के निराकरण हेतु आवेदन प्राप्त किये गए। ■ *एकजुटता व जागरूक दृष्टिकोण के साथ हम निश्चित ही कोरोना को हराएंगे– उपायुक्त*===================उपायुक्त ने ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने के क्रम में कहा कि वर्तमान में जिला प्रशासन का विशेष ध्यान वैक्सिनेशन पर है, जहाँ जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को टीकाकरण का लाभ दिया जाय। उन्होंने कहा कि तोरपा प्रखण्ड का चुरदाग गांव ने राज्य के लिए उदाहरण पेश किया है। ग्रामीणों का जागरूक दृष्टिकोण सराहनीय है। उन्होंने अपील की है कि हर व्यक्ति अपने स्तर से और भी लोगों व अन्य ग्रामों को भी टीकाकरण को लेकर प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान में गति प्रदान करने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों के साथ-साथ मोबाइल वैक्सिनेशन वाहनों की भी सुगम व्यवस्था की गयी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा सकें। उन्होंने लोगों को वैक्सिनेशन अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि वेक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह एवं भ्रांति पर ध्यान नहीं दें, वैक्सिन आपका सुरक्षा कवच है। कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने हेतु टीका लगवाना अत्यंत महत्वपूर्ण है, तभी इससे बचा जा सकता है। ■ *शिक्षकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं,सखी मण्डल की दीदियां, सेविकाएं, सहायिकाएं व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों का अहम योगदान।*====================मौके पर उपायुक्त ने कहा कि चुरदाग ग्राम में टीकाकरण को लेकर सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने में चरणबद्ध रूप से हर स्तर पर प्रयास हुए हैं। इसमें शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई है। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, समाज के प्रबुद्ध नागरिकों, सखी मण्डल की दीदियों, सेविकाओं व सहयिकाओ ने मिलकर समाज में टीका को लेकर फैली अफवाहों/भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों को टीका की महत्ता, टीका लगवाने के फायदे आदि की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने ग्रामीणों से मिल कर उन्हें टीका की महत्ता की जानकारी दी तथा उन्हें टीका लेने हेतु जागरूक किया। इसके अलावा उन्होंने टीकाकरण केंद्रों पर टीका लेने हेतु पहुंचें ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाया तथा अन्य लोगों को टीका लगवाने हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित करने की अपील की। *कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपने अनुभव साझा किए।* उन्होंने कहा कि किस प्रकार गांव में व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर लोगों को जागरूक किया गया है। मौके पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य सुरक्षा व सुविधा हेतु टीकाकरण अभियान को वृहद स्तर पर चलाया गया ताकि शत-प्रतिशत जनमानस को कोविड टिका से लाभान्वित किया जा सके। उन्होने कहा कि कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी भ्रांतियां पूर्ण रूप से अपुष्ट व गलत है। कोविड वैक्सीन हम सभी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन के अथक प्रयासों के साथ हम भी एक जिम्मेवार नागरिक होकर दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करेंगे।इसी क्रम में उपायुक्त ने तोरपा प्रखण्ड के ढुनकुबरु ग्राम का भ्रमण कर संचालित योजनाओं की वस्तुस्थिति का जायजा किया। मौके पर उन्होंने निर्देशित किया कि आमजनों को ज्यादा से ज्यादा कोरोना टीका का लाभ दिया जाय। साथ ही कोविड टीका को लेकर फैली भ्रांतियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने में टीकाकरण सबसे प्रभावशाली तरीका है।

Most Popular

Recent Comments