कोविड-19 वैक्सिनेशन में प्रगति सुनिश्चित करने एवं कोविड-19 टेस्टिंग को बढ़ाने के उद्देश्य से आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने जिले में हो रहे टीकाकरण कार्य एवं टेस्टिंग की जानकारी ली। सभी संबंधित अधिकारियों को कोविड-19 वैक्सिनेशन में बेहतर प्रदर्शन करने तथा टेस्टिंग की गति को और बेहतर करने का आवश्यक निर्देश दिया। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वैक्सिनेशन के साथ- साथ कोविड-19 टेस्टिंग को बढ़ाएं। इसके मद्देनजर गठित विशेष टीमों के अधिकारियों/कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ धरातल पर बेहतर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाय ताकि जिले में वैक्सिनेशन में तेजी लाते हुए समय पर कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु प्रयास किये जा सकते हैं। साथ ही कोरोना वायरस के विरुद्ध वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले के 45 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाय। इस दौरान अधिकारियों/कर्मियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। उन्होंने डीडीएम को निर्देशित किया कि हेल्थ वर्कर व सभी एफ.एल.डब्लू के दोनों डोज टीकाकरण की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाय। साथ ही 18 प्लस व 45 प्लस के टीकाकरण से सम्बंधित रिपोर्ट व कोविन पोर्टल पर एंट्री की समीक्षा की साथ ही उचित रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की एक वाइल में 10 लोगों को वैक्सीन लगाया जाता है। एक वाइल के समाप्त होने के पश्चात ही दूसरे वाइल की खोलने की प्रक्रिया है। वैक्सीन की फीजिकल वेस्टेज ना हो इसपर विशेष ध्यान दें। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी बी.पी.एम को उनके कार्य दायित्वों का सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगा।■ *कोविड-19 वैक्सिनेशन और कोविड-19 टेस्टिंग को प्राथमिकता के साथ बढ़ाएं:- उपायुक्त…*बैठक के दौरान कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने हेतु पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान, अधिक संख्या में कोविड-19 की जांच कराए जाने, साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए। मौके पर उपायुक्त द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने हेतु विशेष अभियान के सफल संचालन के निर्देश दिए गए। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा जिले में टेस्टिंग व वैक्सिन के अलावा कोरोना संक्रमण के तहत किये जा रहे कार्यो यथा- संक्रमित मरीज की जाँच, उनका इलाज, कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य जांच के अलावे स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की वास्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेशित किया कि जिले में कोरोना जांच की संख्या में तेजी लाए साथ ही जांच रिपोर्ट को भी अपडेट रखें। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के अलावा कोविड वैक्सीनशन की गति को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग, सभी बीडीओ, सीओ एवं moic को आपसी समन्वय के साथ स्पेशल ड्राइव के साथ-साथ इस दिशा में कार्य करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि 45 वर्ष एवं उससे ऊपर के शत प्रतिशत लाभुकों को टीका लगाया जाय। उन्होंने कहा कि स्वयं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त कार्यों को संपादित करें। *वैक्सीनशन के प्रति लोगों को करें जागरूक:- उपायुक्त….* उन्होंने कहा कि संक्रमण के खतरे से बचने के लिए वैक्सिनेशन के अलावा लोग मास्क का इस्तेमाल औऱ दो गज की दूरी का हर हाल में पालन करने के प्रति जागरूक करें। सबसे महत्वपूर्ण वर्तमान में अपने साथ-साथ अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष रूप से ख्याल रखें।