24.1 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025
HomeLocal NewsDumkaदुमका - पंचायत दिवस के अवसर पर योजनाओं की समीक्षा बैठक

दुमका – पंचायत दिवस के अवसर पर योजनाओं की समीक्षा बैठक

पंचायत दिवस के अवसर पर आसनसोल पंचायत भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक , प्रधान कार्यकारी समिति, ग्राम पंचायत आसनसोल एवं अन्य के साथ कोविड 19 टीकाकरण, 15 वित्त योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और मनारेगा योजना की समीक्षा की गई।आसनसोल पंचायत में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 60 प्रतिशत व्यक्तियों द्वारा टिका का प्रथम डोज लिया गया है और 30 प्रतिशत व्यक्तियों द्वारा द्वितीय डोज लिया गया है। उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेशानुसार बीडीओ द्वारा पंचायत सचिव और मुखिया को यह निदेश दिया गया है कि प्रत्येक गाँव और टोला में सर्वे कर टीका नहीं लेने वाले व्यक्तियों की सूचि या संख्या उपलब्ध कराएं ताकि गाँव और टोला में ही टीकाकरण केंद्र बनाकर शतप्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जा सके।इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना और 15वें वित्त आयोग अंतर्गत योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के लिए पंचायत सचिव को निदेश दिया गया, और आसनसोल गाँव में निर्माणधीन आवास का भौतिक निरिक्षण भी किया गया। आसनसोल पंचायत में मनरेगा के कार्यों में संतोषजनक प्रगति नहीं पाए जाने पर रोजगार सेवक, बसंत कुमार टुडू को कड़ी फटकार लगाते हुए सपष्टीकरण किया गया है। आसनसोल पंचायत के 07 योग्य लाभुकों को मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना और 03 योग्य लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धवस्था पेंशन योजना स्वीकृत करते हुए प्रमाण-पत्र दिया गया।

Most Popular

Recent Comments